Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

शिमला भूस्खलन: समर हिल में मलबे से निकाले गए अब तक 14 शव, अभी और बॉडी होने की आशंका

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के समर हिल इलाके में हुए भारी भूस्खलन के बाद अब तक राहत और बचाव कार्य में 14 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। अधिकारियों का कहना है कि अभी इस मलबे में कई और बॉडी फंसे होने की आशंका है। अभी भी बड़े पैमाने पर यहां एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना, स्थानीय पुलिस और होम गार्ड द्वारा बचाव अभियान चलाया जा रहा है।

- Advertisement -

 

एसडीएम शिमला (शहरी) भानु गुप्ता खुद मोर्चा संभाले हुए हैं और लगातार मीडिया को अपडेट भी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक 14 शव बरामद हुए हैं। हालांकि स्थानीय लोगों का दावा है कि इस भूस्खलन में करीब 21 लोगों की मौत हुई है। वहीं कई लोग गायब हैं।

 

समर हिल में एक ही परिवार के सात लोग भी लापता हैं। अपनों का अभी तक पता नहीं चलने से परिजन परेशान हैं। ये वो लोग हैं जो शिवमंदिर में थे। लेकिन इसके अलावा रास्ते से निकल रहे कितने लोग भूस्खलन की चपेट में आए उसकी जानकारी नहीं है। स्थानीय पार्षद ने यह जानकारी दी है। स्थानीय प्रशासन के अनुसार जब भूस्खलन हुआ तो मंदिर में पूजा का कार्य चल रहा था। अधिकतर लोग मलबे के साथ नीचे बह गए। इसको देखते हुए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व स्थानीय प्रशासन की एक टीम को नीचे नाले में भेजकर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

 

शिमला पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर जारी करते हुए लोगों से अपील की है कि किसी भी लापता व्यक्ति की सूचना मिले तो तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम शिमला 01772800100 व 112 पर सूचित करें।

 

बता दें कि सावन का सोमवार होने के कारण सुबह से ही समरहिल के शिवमंदिर में लोग भारी संख्या में उमड़े थे। भारी बारिश के चलते सुबह करीब 7:15 बजे धमाके के साथ भारी मलबा पेड़ों समेत मंदिर पर जा गिरा। इससे यह मंदिर पूरी तरह से मलबे में दब गया। जो लोग मंदिर पहुंचे थे, उन्हें भागने तक का मौका नहीं मिला।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें