Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

IND vs AUS, 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया के पास वापसी का आखिरी मौका, टीम इंडिया में बदलाव के संकेत !

नागपुर में पहला टेस्ट मैच (first test match in nagpur) जीतने के बाद आत्मविश्वास से लबरेज टीम इंडिया 17 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेलने उतरेगी। श्रृंखला का दूसरा मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शुक्रवार से खेला जाएगा। नागपुर में खेले गए सीरीज के पहले मैच में भारत ने पारी और 132 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की शुरुआती बढ़त बना ली है। दूसरे मैच को जीतकर भारत की नजरें श्रृंखला में अजेय बढ़त बनाने पर होंगी।

- Advertisement -

सूर्या की जगह श्रेयस अय्यर को मिल सकता है मौका

चोट की वजह से टीम से बाहर चल रहे बल्लेबाज श्रेयस अय्यर अब पूरी तरह फिट हो चुके हैं। अय्यर को दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय दल के साथ जोड़ा गया है। सूत्रों के मुताबिक टीम इंडिया दूसरे टेस्ट मैच में सूर्यकुमार यादव की जगह श्रेयस अय्यर को मौका दे सकती है। एक ओर श्रेयस अय्यर चोट लगने से पहले शानदार फॉर्म में थें, तो वहीं दूसरी ओर सूर्यकुमार यादव पहले मैच में सिर्फ 8 रन बनाकर नाथन लॉयन की घूमतीं गेंद पर बोल्ड हो गए थे। ऐसे में टीम दूसरे मैच में बदलाव कर सकती है।

क्या कहती है दिल्ली की पिच ?

पहले टेस्ट मैच से पहले पिच को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने अच्छा खासा घमासान मचाया था। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने तो स्पिन फ्रेंडली पिच को भारत की साजिश तक बता दिया था। दिल्ली में खेले जाने वाले मैच की पिच भी फिरकी गेंदबाजी के लिए अनुकूल रहेगी। दूसरे मैच में भारतीय स्पिनर्स एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई खेमे में खलबली मचा सकते हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें