Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

हापुड़ में अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज, अवध बार के वकील आज नहीं करेंगे काम !

यूपी के हापुड़ जिले में पुलिस ने अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज कर दिया। विरोध कर रहे अधिवक्ताओं से कोतवाली पुलिस की जमकर नोकझोक और खींचातानी हुई। हापुड़ में बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं अन्य वकीलों ने मंगलवार को तहसील चौपाला पर जाम लगा दिया। उन्होंने महिला अधिवक्ता एवं उनके पिता पर फर्जी मुकदमा दर्ज कराने का आरोप लगाया था। इसके लिए उन्होंने न्यायिक कार्य भी बंद रखा। अधिवक्ता मुकदमा वापस लिए जाने की मांग कर रहे थे। इसी बीच मौके पर पुलिस और अधिवक्ताओं के बीच जमकर खींचातानी हुई। इसके बाद पुलिस ने अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज कर जाम खुलवाया।

- Advertisement -

यह था पूरा मामला।

दरअसल, तीन दिन पहले महिला अधिवक्ता और सिपाही के बीच विवाद हुआ था। जिसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था। इस बीच सिपाही की नेम प्लेट नोचते की बात सामने आयी थी। जिसमें पुलिस ने महिला अधिवक्ता और उसके पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। सिपाही ने महिला अधिवक्ता व तीन अन्य पर अभद्रता का आरोप लगाया था। वहीं महिला अधिवक्ता ने घूरने व अभद्रता करने का आरोप लगाया था। इस मामले में वकीलों ने एक बैठक की तथा पुलिस को इस मामले में मंगलवार तक का समय दिया था।

पुलिस ने वकीलों पर किया लाठीचार्ज।

इसके विरोध में मंगलवार को अधिवक्ता पुलिस के खिलाफ लामबंद हो गए। अधिवक्ताओं ने मंगलवार को कार्य नहीं किया और तहसील चौपाल पर जाम लगा दिया। जाम की वजह से गाड़ियों की लंबी कतार कड़ी हो गई। घंटो चले हंगामे के दौरान पुलिस और अधिवक्ताओं में भिड़ंत हो गई। इसके बाद पुलिस ने वकीलों पर लाठीचार्ज कर दिया। इस दौरान पुलिस ने वकीलों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। इसमें करीब 30 वकील घायल हुए। वहीं पुलिस की ओर से आठ सिपाहियों के घायल होने की बात कही गयी है।

पुलिस ने बर्बरतापूर्वक किया लाठीचार्ज।

अधिवक्ताओं के अनुसार, वे शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे। तभी पुलिस ने बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज कर दिया। जिसमें तीस से ज्यादा अधिवक्ता घायल हो गए। पुलिस यह हरकत बेहद निंदनीय है। जिसके विरोध में अधिवक्ता बुधवार को हड़ताल पर रहेंगे। किसी भी पुलिस वालों को कचहरी के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। वहीं इस पोरे मामले पर एसपी मुकेश मिश्र ने कहा कि जाम के दौरान वकील किसी आदमी को पीट रहे थे। तभी वहां पहुंचे सिपाही को भी पीटने लगे। जिसके बाद सिपाहियों ने वकीलों पर लाठी चलाई। जिसमें गिरने से कई वकील घायल हो गए। इसमें कई सिपाही भी घायल हुए हैं। उनका कहना है कि वकीलों ने सीओ सिटी के साथ बभी अभद्रता की। लाठीचार्ज के बाद ही जाम भी खुल गया।

इसके बाद, पश्चिमी उत्तर प्रदेश हाईकोर्ट बेंच स्थापना केंद्रीय संघर्ष समिति ने बुधवारको वेस्ट यूपी में हड़ताल का ऐलान किया। प्रयागराज में बोर्ड ऑफ रेवन्यू के वकील ने भी न्यायिक कार्य नहीं करने का ऐलान किया। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने भी बुधवार को न्यायिक कार्य नहीं करने का निर्णय लिया है। वहीं कैंट बार एसोसिएशन ने लाठीचार्ज की निंदा करते हुए, जांच की मांग की है। उत्तर प्रदेश कर अधिवक्ता एसोसिएशन ने लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने की मांग की है।

 

 

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें