Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

पत्र लिखकर जीत सकेंगे 50 हजार का इनाम, डाक विभाग करेगा पुरस्कृत !

लखनऊ: डाक विभाग एक पत्र-लेखन प्रतियोगिता करा रहा है। इस प्रतियोगिता में हर आयु वर्ग के लोग भाग ले सकते हैं। यह प्रतियोगिता डाक विभाग के द्वारा राष्ट्रीय ढाई आखर पत्र लेखन अभियान के तहत कराया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के लिए डिजिटल इंडिया थीम रखी गयी है। इसके तहत 31 अक्टूबर तक पत्र लिखकर भेजना होगा।

- Advertisement -

प्रतियोगिता में हर आयु सीमा के लोग ले सकेंगे भाग।

मुख्यालय डाक परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर ने बताया कि यह अभियान पत्र-लेखन की कला का उत्सव है। इसके साथ ही यह लोगों के विचारों, भावनाओं को सार्थक तरीके से व्यक्त करने का भी अवसर है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अंग्रेजी, हिंदी सहित अन्य भारतीय भाषाओं में लिखा जा सकता है। यह पत्र पोस्ट मास्टर जनरल आगरा, प्रयागराज, बरेली, गोरखपुर, कानपुर, लखनऊ मुख्यालय, वाराणसी परिपेक्ष अथवा जिले के अधीक्षक या प्रवर अधीक्षक डाकघर को संबोधित किया जाएगा।

पत्र को ए-4 आकार के कागज या अंतर्देशीय पत्र कार्ड पर लिखा होना चाहिए। इसके लिए कागज के लिए शब्द सीमा एक हजार शब्द और अंतर्देशीय पत्र कार्ड के लिए 500 शब्द है। इस प्रतियोगिता में भारत का कोई भी नागरिक भाग ले सकता है। साथ ही किसी भी आयु वर्ग का व्यक्ति भाग ले सकता है। इसके लिए पत्र पर आयु प्रमाण पत्र देना होगा। जैसे कि मैं प्रमाणित करता हूं कि 1 अगस्त 2023 को 18 वर्ष से काम या उससे अधिक आयु का हूं।

राज्य/परिमण्डल पर हर श्रेणी में विजेताओं को मिलेगा इनाम।

पत्र लेखन प्रतियोगिता में राज्य/परिमण्डल पर हर श्रेणी में विजेताओं को इनाम दिया जाएगा। इसमें 25 हज़ार रुपये पहला पुरस्कार, 10 हज़ार का दूसरा व 5 हज़ार का तीसरा इनाम दिया जायेगा। वहीं राष्ट्रीय स्तर पर पहला पुरस्कार 50 हज़ार, दूसरा 25 हज़ार व तीसरा 15 हज़ार रुपये का होगा। अधिक जानकारी के लिए निकटतम डाकघर या जिले के अधीक्षक/ प्रवर अधीक्षक डाकघर से संपर्क किया जा सकता है।

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें