Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

LIC Jeevan Akshaya Policy: LIC की टॉप पेंशन पॉलिसी… एक बार करें निवेश और पाएं जीवनभर मनचाही पेंशन..!!

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) भारत की सबसे बड़ी और सबसे पुरानी बीमा कंपनी है। यह अपने ग्राहकों को जीवन बीमा प्लान, पेंशन प्लान, चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान, यूनिट-लिंक्ड प्लान, विशेष प्लान और समूह योजनाओं सहित बीमा उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है। आपको बता दें कि, देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC के पास हर वर्ग और हर उम्र के लिए पॉलिसी है। सुरक्षित निवेश के तौर पर लोग LIC की योजनाओं पर ज्यादा भरोसा करते हैं। लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि, अगर पेंशन योजनाओं को लेकर बात की जाये तो LIC सबसे आगे है। जी हां एक ऐसी ही पॉलिसी है LIC जीवन अक्षय, जो रिटायरमेंट प्लान के तौर पर काफी लोकप्रिय है।

- Advertisement -

इस पॉलिसी में खास बात ये है कि, आप एकमुश्त निवेश कर हर महीने मनचाही पेंशन पा सकते हैं। रिटायरमेंट प्लानिंग के लिहाज से ये आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।

जीवन भर के लिए पेंशन की गारंटी एलआईसी की जीवन अक्षय योजना (LIC जीवन अक्षय पॉलिसी) एक वार्षिकी योजना और एकल प्रीमियम पॉलिसी है। यानी इस पॉलिसी को लेते समय आपको सिर्फ एक बार निवेश करना होता है और आपको नियमित आय मिलने लगती है। यानी एक बार के निवेश में जीवन भर के लिए आय तय हो जाती है।

  • आप मासिक आधार, तिमाही आधार, छमाही आधार या सालाना आधार पर पेंशन प्राप्त कर सकते हैं।
  • खास बात ये है कि आप जो भी विकल्प चुनते हैं, आपको अलग-अलग फायदे मिलते हैं।
  • इस पॉलिसी के शुरू होने के बाद आप बाद में भुगतान विकल्प नहीं बदल सकते।

उम्र सीमा 30 साल से 85 साल तय

  • LIC जीवन अक्षय पॉलिसी में निवेश करके कोई भी व्यक्ति जीवन भर पेंशन प्राप्त कर सकता है।
  • पेंशन का मानदंड आपके द्वारा किए गए निवेश पर निर्भर करता है, आप इसमें जितना एकमुश्त निवेश करेंगे, पेंशन उतनी ही अधिक होगी।
  • पेंशन राशि की गणना भी आपके निवेश के आधार पर की जाती है।
  • यह पॉलिसी सिंगल प्रीमियम Non-linked non-participating and personal annuity plans है।
  • इसमें निवेश के लिए उम्र सीमा 30 साल से 85 साल तय की गई है।

यह भी पढ़ें

  • 3 माह बाद ऋण सुविधा उपलब्ध LIC की इस पॉलिसी को आप सिंगल या ज्वाइंट फॉर्म में खरीद सकते हैं।
  • LIC जीवन अक्षय पॉलिसी में न्यूनतम 1 लाख रुपये तक का निवेश शुरू किया जा सकता है।
  • पॉलिसी जारी होने के 3 महीने बाद आपको लोन की सुविधा भी मिलती है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें