Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

‘मेरा भाई तोप है, मैंने रोक रखा है वरना…’ असदुद्दीन ओवैसी ने अपने भाई अकबरुद्दीन के लिए ऐसा क्यों बोला

चुनाव में नेताओं के तेवर तल्ख होते जा रहे हैं। एक दूसरे पर छींटाकशी से लेकर आंखें तक तरेरी जा रही हैंं। धमकी भरे लहजे में शब्दों के बाण चलाए जा रहे हैं। बीजेपी की एक नेता हैं नवनीत राणा। उन्होंने पिछले दिनों ओवैसी और उनके भाई पर निशाना साधते हुए ऐसा बयान दिया था कि बवाल कट गया था। अब उस बयान पर ओवैसी का पलटवार सामने आया है। ओवैसी ने अपने भाई को तोप बताते हुए धमकी भरे लहजे में जो कहा है, उसे सुनकर एक बार फिर सियासत गरमा गई है। पूरा मामला क्या है चलिए विस्तार से बताते हैं।

- Advertisement -

दरअसल, नवनीत राणा ने पिछले दिनों एक चुनाव प्रचार के दौरान ओवैसी बंधुओं पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा था,  ‘छोटा कहता है कि पुलिस को 15 मिनट के लिए हटा दो, तो हम दिखाएंगे क्या कर सकते हैं, छोटे को मेरा कहना है कि तुम्हें 15 मिनट लगेंगे, मगर हमको सिर्फ 15 सेकंड लगेंगे, 15 सेकंड के लिए पुलिस को हटाया तो छोटे (अकबरुद्दीन ओवैसी) और बड़े (असदुद्दीन ओवैसी) को पता नहीं चलेगा कहां से आए और कहां चले गए.’

अब नवनीत के इस बयान पर ओवैसी ने कड़ा पलटवार किया है। ओवैसी ने कहा कि ‘मैंने छोटे (अकबरुद्दीन ओवैसी) को बहुत समझाकर रोक रखा है, छोड़ दूं क्या? छोटे-छोटे, तुमको मालूम ही क्या है कि छोटा क्या है। मेरा छोटा भाई तोप है, वो सालार का बेटा है। बहुत मुश्किल से समझाकर बैठाना पड़ता है। एक बार अगर छोटा निकल गया तो किसी के बाप की नहीं सुनता सिवाय मेरे।  मैंने रोक रखा है वरना जिस दिन कह दिया कि मियां मैं आराम करता हूं तुम संभाल लो तो…।’

ओवैसी ने आगे कहा, ‘हम लोग अभी खाली टाइमिंग कर रहे हैं और सिंगल ले रहे हैं। टी-20 शुरू हो गया तो फिर तुम्हारा क्या होगा। 15 सेकंड-15 सेकंड कर रहे, मैं मुर्गी का बच्चा हूं क्या। बताओ न कि किधर आना है? अपने दिल्ली वाले पापा से पूछकर बताओ। बताओ न ऑफिस में आना है कि घर आना है।  छोटे (अकबरुद्दीन ओवैसी)  को समझाने वाला सिर्फ असदुद्दीन ओवैसी ही है वो किसी के बाप को नहीं सुनने वाला।’

इससे पहले एआईएमआईएम नेता ने कहा था, ‘मैं मोदी जी से कहता हूं कि उन्हें 15 सेकेंड का समय दीजिए। आप क्या करेंगे? 15 सेकंड की बजाय एक घंटा ले लीजिए। हम भी देखना चाह रहे हैं कि क्या आपके अंदर कोई इंसानियत बची है। कौन डर रहा है? हम तैयार हैं। अगर कोई खुलेआम ऐसा कह रहा है तो ऐसा ही सही। प्रधानमंत्री आपके हैं, आरएसएस आपका है, सब कुछ आपका है। आपको कौन रोक रहा है? हमें बताएं कि हमें कहां आना है, हम वहां होंगे। जो करना है कर लेना।’

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें