Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

यूपी के इस गांव में हुआ 100 फीसदी मतदान… वोट डालने फ्लाइट से आया नौजवान तो ऐसे हुआ स्वागत

यूपी के एक गांव ने इतिहास रच दिया है। यहां लोकसभा चुनाव में 100 फीसदी मतदान हुआ है। यहां के लोगों ने पूरे देश के लिए एक नजीर पेश कर दी है। ललितपुर के महरौनी विस क्षेत्र के आदिवासी बाहुल्य गांव सोल्दा के मतदाताओं ने दोपहर एक बजे तक ही 100 फीसदी मतदान कर नजीर पेश की।

- Advertisement -

खास बात यह रही कि गांव का एक युवा बंगलुरु से फ्लाइट लेकर मतदान करने आया। इसके अलावा ललितपुर के दो अन्य गांवों में भी शत-प्रतिशत मतदान हुआ। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सोमवार को झांसी-ललितपुर में हुए मतदान के दौरान जहां एक ओर जगह-जगह मतदान बहिष्कार की खबरें आईं।

तो वहीं महरौनी विस क्षेत्र के गांव सोल्दा में आदिवासी बाहुल्य मतदाताओं ने दोपहर एक बजे ही 100 फीसदी मतदान कर दिया। गांव के प्राथमिक विद्यालय में बने बूथ संख्या 277 पर 375 मतदाता थे। इनमें 198 पुरुष और 177 महिला वोटर शामिल थे।

सुबह से ही मतदाता बुंदेली परिधानों में नाचते-गाते मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे। दोपहर 12 बजे तक यहां 374 मतदाताओं ने मत का प्रयोग कर लिया। पीठासीन अधिकारी ने जब सूची देखी तो पता चला कि गांव के एक युवा शेर सिंह यादव ने वोट नहीं डाला है।

पीठासीन अधिकारी ने मतदाता की तलाश कराई तो पता चला कि वह बंगलुरु से आ रहा है और रास्ते में है। दोपहर एक बजे शेर सिंह यादव ने केंद्र पर पहुंचकर वोट डाला और यहां शत-प्रतिशत मतदान हुआ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें