Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

UP : आज़मगढ़ में अखिलेश की जनसभा में कार्यकर्ताओं का बवाल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज !

आज़मगढ़ : लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का कार्यक्रम आज आजमगढ़ में था रैली के दौरान बवाल मच गया. हंगामा इस कदर बढ़ गया कि पुलिस ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर दिया. पुलिस ने जमकर लाठियां चलाईं. दरअसल, सपा कार्यकर्ता बड़ी तादाद में अखिलेश यादव की रैली में हशामिल हुए थे. इस दौरान अचानक ये लोग बैरिकेटिंग तोड़कर अखिलेश के मंच की तरफ़ बढ़ने का प्रयास करने लगे. पुलिस ने इन्‍हें नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज कर दिया. आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने पुलिस और मंच पर बरसाई लाठियां और कुर्सियां तक बरसा दीं.

- Advertisement -

 

 

इसके बाद अखिलेश यादव की जनसभा देरी से शुरू हुई. उन्‍होंने संबोधन में कहा कि BJP के खिलाफ मतदान का रुझान आना शुरू हो गया है. आख़िरी तक जब पूर्वांचल का चुनाव ख़त्म होगा बीजेपी का सफ़ाया होगा. उन्‍होंने कहा कि बीजेपी ने किसानों को भी संकट में डाल दिया है.

 

 

बता दें कि छठे चरण में आजमगढ़ में 25 मई को मतदान को लेकर अखिलेश यादव की जनपद में यह पहली जनसभा थी, लेकिन इसमें जिस प्रकार से हंगामा हुआ, उससे फिर एक बार कई सवाल खड़े हो रहे हैं. हालांकि, काफी मशक्कत के बाद जनसभा की फिर से शुरुआत की गई, लेकिन तब तक मीडिया के कैमरों में सबकुछ कैद हो चुका था. मामले शांत होनके बाद सभा में अखिलेश यादव ने अपनी बातों को रखा, लेकिन उनके माथे पर शिकन साफ देखी जा सकती थी.

 

 

कार्यकर्ताओं ने रैली स्थल पर लगे माइक्रोफोन, कुर्सियां और कूलर भी नष्ट कर दिए. यादव अपने उत्साही समर्थकों से मिलते हुए पुलिस की मदद से किसी तरह मंच तक पहुंचने में कामयाब रहे.  

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें