Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

मेरठ में प्रेम-प्रसंग बना खूनी खेल: महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर शव के नीचे रखा सांप

Live UP News24 Desk: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के बहसूमा थाना क्षेत्र के अकबरपुर सादात गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और हत्या को छिपाने के लिए सांप के काटने का नाटक रचा। यह सनसनीखेज वारदात सौरव राजपूत हत्याकांड की तर्ज पर अंजाम दी गई।

- Advertisement -

आरोपी महिला रविता ने अपने प्रेमी अमरदीप के साथ मिलकर पति अमित की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव के पास एक जहरिला सांप रखकर इसे प्राकृतिक मौत दिखाने की कोशिश की गई। हालांकि, पुलिस को शुरू से ही मामले में संदेह था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि अमित की मौत गला घोंटने से हुई है, शरीर पर सांप के काटने का कोई निशान नहीं पाया गया।

पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर रविता ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि अमरदीप ने एक सपेरे से एक हजार रुपये में सांप खरीदा था। घटना वाले दिन रविता अपने पति अमित के साथ शाकुम्भरी देवी धाम दर्शन करने गई थी। लौटते समय उसने प्रेमी को फोन कर सांप लाने को कहा और रात में हत्या को अंजाम दिया गया।

एसपी देहात राकेश मिश्रा ने बताया कि मृतक अमित और रविता के तीन बच्चे हैं। रविता का गांव के ही अमरदीप नामक युवक से प्रेम संबंध था, जो अक्सर उनके घर आता-जाता था। अमित को जब इस रिश्ते की भनक लगी, तो पति-पत्नी के बीच विवाद बढ़ने लगे। एक सप्ताह पहले ही दोनों ने मिलकर हत्या की साजिश रची थी।

पुलिस ने रविता, उसका प्रेमी और सपेरे को हिरासत में ले लिया है। सपेरे से वन्यजीव बेचने के आरोप में भी पूछताछ की जा रही है। मामला अब वन विभाग तक भी पहुंच गया है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें