Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Lucknow: सर्राफा बाजार में फिर बड़ी चोरी, शटर तोड़कर 10 लाख के गहने पार!

Lucknow: कृष्णा नगर के अलीनगर सुनहरा इलाके में एक ज्वेलर की दुकान का शटर तोड़कर चोर तीन किलो चांदी और 60 ग्राम सोना चोरी कर ले गए। चोरी की इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और फॉरेंसिक जांच की मदद से चोरों की तलाश में जुट गई है।

- Advertisement -

मूल रूप से उन्नाव के रहने वाले रामेंद्र यादव अपनी पत्नी और बेटों के साथ अलीनगर सुनहरा में रहते हैं। उनकी पाल मार्केट स्थित “पुष्पांजली ज्वेलर्स” नाम से दुकान है। सोमवार रात करीब 8 बजे वह दुकान बंद कर घर चले गए। मंगलवार सुबह 6:30 बजे पड़ोसी दुकानदार ने शटर टूटा देखा और रामेंद्र यादव को जानकारी दी।

पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच शुरू की। रामेंद्र यादव के मुताबिक, चोरी गए गहनों की कीमत करीब 8 से 10 लाख रुपये है। एडीसीपी साउथ अमित कुमावत ने बताया कि घटना की जांच के लिए चार टीमों का गठन किया गया है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

डेढ़ साल पहले भी हुआ था चोरी का प्रयास

रामेंद्र यादव ने बताया कि डेढ़ साल पहले होली के समय उनकी दुकान में चोरी का प्रयास हुआ था। उन्होंने चोर को रंगे हाथ पकड़कर पुलिस के हवाले किया था, लेकिन पुलिस ने उसे नशेड़ी बताकर कोई कार्रवाई नहीं की थी।

इंदिरानगर में भी हुई थी ऐसी घटना

ऐसी ही घटना पिछले साल नवंबर में इंदिरानगर के तकरोही इलाके में भी हुई थी, जहां सराफा दुकान से लाखों के गहने चोरी हुए थे। पुलिस ने इस मामले में असम और गोंडा के आरोपियों सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया था।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें