Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

लखनऊ: अवैध निर्माण के लिए 59 एलडीए अफसर और अभियंता जिम्मेदार, अब होगी कार्रवाई

यूपी की राजधानी लखनऊ में अवैध निर्माण कराने के आरोप में एलडीए के 59 अफसर और अभियंता फंस गए हैं। प्राधिकरण ने इनकी रिपोर्ट विधानसभा की लोक लेखा समिति को भेज दी है। माना जा रहा है कि जल्द ही इन सभी के खिलाफ कार्रवाई होगी।

- Advertisement -

 

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि लोक लेखा समिति ने एलडीए से वर्ष 2009 से 2022 के बीच शहर में हुए अवैध निर्माण के लिए दोषियों की रिपोर्ट तलब की थी। अब प्राधिकरण की तरफ से रिपोर्ट भेज दी गई है। इसमें लापरवाही करने वालों में 59 अफसर और अभियंताओं में मुख्य अभियंता तक शामिल हैं। ये सभी अवैध निर्माण रोकने में नाकाम साबित हो चुके हैं। बता दें कि इन पर पहले भी शासन स्तर से कार्रवाई की जा चुकी है। इनमें जोनल प्रभारी के अतिरिक्त सहायक एवं अवर अभियंता तक शामिल हैं।

 

अधिकतर अवैध निर्माण जोन छह के हजरतगंज, हुसैनगंज, नाका, अमीनाबाद और वजीरगंज पुलिस कोतवाली, जोन सात के चौक, बाजारखाला, ठाकुरगंज, सआदतगंज पुलिस कोतवाली क्षेत्र में हुए हैं। इनमें अवैध अपार्टमेंट में लोग रह रहे हैं तो अवैध कॉम्प्लेक्स में कारोबार जारी है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें