Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Lucknow: जनसंचार के छात्रों ने सीखी सिनेमा की बारीकियाँ, संदीप यादव ने दिया सफलता का मंत्र !

Lucknow: राजकीय पॉलीटेक्निक के जनसंचार विभाग में बॉलीवुड अभिनेता संदीप यादव के विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्रों ने सिनेमा की बारीकियों और उससे जुड़ी चुनौतियों को समझा। संदीप यादव, जो पीपली लाइव, बाटला हाउस, आश्रम, सत्यमेव जयते और थप्पड़ जैसी चर्चित फिल्मों का हिस्सा रहे हैं, ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि सिनेमा समय के साथ लगातार बदल रहा है। उन्होंने नए कलाकारों को इन बदलावों के साथ खुद को तैयार करने की सलाह दी।

- Advertisement -

संदीप यादव ने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए छात्रों को कभी हार न मानने और झिझक को त्यागने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा, “सफलता के लिए झिझक को छोड़ना जरूरी है। आत्मविश्वास और कड़ी मेहनत ही सफलता की कुंजी है।”

कार्यक्रम में जनसंचार विभाग की विभागाध्यक्ष निशा यादव, कार्यक्रम समन्वयक डॉ. बृजेन्द्र कुमार वर्मा, डॉ. विनय भूषण और प्रिंसी शर्मा भी उपस्थित रहे। इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों को सिनेमा की व्यावहारिक चुनौतियों से अवगत कराना और उन्हें प्रोत्साहित करना था। बता दे, यह व्याख्यान छात्रों के लिए प्रेरणादायक साबित हुआ, जहां उन्होंने सिनेमा की दुनिया के नए आयामों को समझने का अवसर पाया।

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें