Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

अदब का शहर लखनऊ शर्म से पानी-पानी, बारिश के बीच 40-50 हुड़दंगियों के झुंड ने लड़की को छेड़ा

लखनऊ को अदब और तहजीब का शहर कहा जाता है लेकिन बुधवार को यह शहर बारिश के साथ ही शर्म से भी पानी पानी हो गया। भारी बारिश में पानी से लबालब सड़क पर जिस तरह से लखनऊ के कुछ हुड़दंगियों ने आने जाने वाले राहगीरों के साथ बतमीजी की, उसने इस तहजीब के शहर को शर्मसार कर दिया। 40-50 लड़कों का एक झुंड बाइक पर जा रहे एक युवक-युवती को ना सिर्फ रोका बल्कि उसे पानी में गिरा दिया, उसके बाद लड़की के साथ छेड़खानी की गई। हुड़दंग करने वाले यहीं नहीं माने वे हर आने जाने वाली गाड़ियों पर पानी फेंकते रहे। परेशान करते रहे और अदब के इस शहर को शर्मसार करते रहे। फिलहाल पुलिस ने इन हुड़दंगियों पर ऐक्शन लेना शुरू कर दिया है। कई आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। वहीं, पुलिसवालों पर भी योगी सरकार ने ऐक्शन लिया है। पूरा मामला चलिए बताते हैं।

- Advertisement -

हुआ ये कि बुधवार को लखनऊ में जमकर बारिश हुई। लखनऊ के पॉश इलाके गोमतीनगर में ताज होटल के सामने पुल के नीचे लबालब पानी भर गया। अब यहां से जो तस्वीरें सामने आई हैं, वह परेशान करने वाली हैं। जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें साफ दिख रहा है कि कैसे 40-50 युवा सड़कों पर उतरकर हुड़दंगई कर रहे हैं. इस बीच एक युवक और युवती बाइक से आते हैं तो ये चिल्लाते हैं रोको बाइक, इन्हें गिराते हैं। बाइक को ये पानी में गिरा देते हैं। युवक और युवती दोनों ही पानी में गिर जाते हैं। इस बीच युवती के साथ बदसलूकी की गई। हुड़दंगई यहीं नहीं रुके वे हर आने जाने वाले बाइक सवारों के ऊपर पानी फेंकते रहे। यहां तक कि कार सवार लोगों को भी रोककर उनकी कार के भीतर पानी फेंकते रहे।

इस मामले का वीडियो वायरल हुआ तो सीएम योगी खुद सख्त हुए। वहीं तुरंत सीसीटीवी के जरिए आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी शुरू हुई। इस घटना के बाद योगी सरकार ने बड़ा एक्शन लेते हुए स्थानीय पुलिस उपायुक्त (DCP), अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (ADCP), सहायक पुलिस उपायुक्त (असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर) को हटा दिया है। साथ ही स्थानीय प्रभारी निरीक्षक, चौकी इंचार्ज व चौकी पर मौजूद समस्त पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें