Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Lucknow News: सख्ती के बाद मिशनरियों ने रोकी प्रार्थना और चंगाई सभाएँ, धर्मांतरण पर बढ़ी नजर

Lucknow News: प्रदेश सरकार ने धर्मांतरण के मामलों में सख्ती बढ़ाते हुए मिशनरियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखनी शुरू कर दी है। लखनऊ, अयोध्या, देवीपाटन, प्रयागराज और कानपुर मंडल में आर्थिक रूप से कमजोर मुस्लिम और हिंदू परिवारों को बरगलाकर धर्मांतरण कराने वाली मिशनरियों की पहचान के लिए विशेष टीम गठित की गई है। इस कार्रवाई के तहत मिशनरियों ने आगामी आदेश तक रविवार को होने वाली प्रार्थना सभा और चंगाई सभा पर रोक लगा दी है।

- Advertisement -

मिशनरी गतिविधियों की सख्ती के कारण अब इन संगठनों ने झोपड़ियों में चर्च बनाने की योजना तैयार की है, जिससे प्रशासन को आसानी से जानकारी न मिल सके। इन झोपड़ियों में प्रार्थना स्थलों, कन्फेशन रूम और धर्मग्रंथों की व्यवस्था की जा रही है। अयोध्या के अमानीगंज निवासी पवन कुमार और प्रतीक गुप्ता जैसे लोग भी इस रविवार को प्रार्थना सभा स्थगित होने की जानकारी मिलने के बाद घर पर ही प्रार्थना करने के निर्देश दिए गए हैं।

पूर्व आईबी अधिकारी संतोष सिंह के मुताबिक, मिशनरियां अब पुलिस की नजर से बचने के लिए गांवों में धार्मिक गतिविधियों को संचालित करने का नया तरीका अपनाने की तैयारी कर रही हैं। धर्मांतरण के आरोप में बाराबंकी के खंडासा गांव के राम जनम और अन्य संदिग्ध लोगों पर भी सुरक्षा एजेंसियों की निगाहें हैं, जो अब तक प्रार्थना सभाओं में सक्रिय रूप से शामिल हो रहे हैं।

देवीपाटन मंडल के पुलिस महानिरीक्षक अमित पाठक ने बताया कि धर्मांतरण के मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी और सभी संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही प्रशासन ने सीमावर्ती क्षेत्रों में मिशनरी गतिविधियों को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है, ताकि भविष्य में धर्मांतरण के मामलों की स्थिति को काबू किया जा सके।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें