Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Lucknow News: यूपी विधानसभा में गुटखा थूकने पर अध्यक्ष ने लगाई फटकार, CCTV में पहचानने की दी जानकारी

Lucknow News: उत्तर प्रदेश विधानसभा में मंगलवार को एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई, जब विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने एक सदस्य को गुटखा खाने और थूकने का आरोप लगाया। अध्यक्ष ने गुस्से में आकर कहा कि उन्होंने सीसीटीवी फुटेज में उक्त सदस्य को देखा है, लेकिन उन्होंने किसी का नाम लेने से बचते हुए कहा कि वह स्वयं आकर माफी मांगने को कहें।

- Advertisement -

कार्यवाही के दौरान अध्यक्ष महाना ने कहा, “आज सुबह मुझे सूचना मिली कि विधानसभा हॉल में एक सदस्य ने पान मसाला खाकर गंदगी फैलाई। मैंने उन्हें सीसीटीवी में देखा है, लेकिन नाम नहीं लूंगा। मैं सभी सदस्यों से अपील करता हूं कि अगर वे ऐसा कुछ देखें तो वे इसे रोके और समझें कि यह हम सभी की जिम्मेदारी है।”

अध्यक्ष ने सभी से विधानसभा की साफ-सफाई बनाए रखने की अपील की और कहा, “यह सिर्फ एक अध्यक्ष की विधानसभा नहीं है, बल्कि 403 सदस्यों और उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता की विधानसभा है। इसे स्वच्छ रखना हमारी collective जिम्मेदारी है।”

उन्होंने आगे यह भी कहा, “अगर कोई सदस्य खुद आकर यह स्वीकार करता है कि उसने यह किया है, तो ठीक है, अन्यथा मैं उसे बुलवाने के लिए कदम उठाऊंगा।”

यह मामला विधानसभा में सदस्यों की जिम्मेदारी और विधानसभा की साफ-सफाई को लेकर एक नया सवाल खड़ा करता है।

Also read: महाकुंभ ने आस्था और आर्थिक वृद्धि को जोड़ा, अयोध्या और काशी को हुआ लाभ: सीएम योगी

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें