Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

योगी पहुंचे दिल्ली , मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा तेज !

लखनऊ। उत्तरप्रदेश में मंत्रिंडल विस्तार की सुगबुगाहट एक बार फिर तेज हो गई है. हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात और अब दिल्ली दौरा यह इस सुगबुगाहट को प्रामाणिक बना रहा है. हाल में हुए पांच राज्यों के चुनाव में भाजपा ने हिंदी भाषी राज्यों में शानदार तरीके से अपना परचम लहराया है. कहीं न कही इससे भाजपा इससे बहुत गदगद है. सूत्रों का यह भी कहना है कि मंत्रिमंडल विस्तार में किसको मंत्री बनना है इसकी लिस्ट भी तैयार हो चुकी है और अंतिम मुहर लगवाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली दौरे पर हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की। ऐसे में योगी के दिल्ली दौरे को लेकर लखनऊ में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. चर्चाओं का बाजार गरमा गया है.

- Advertisement -

माना जा रहा है कि मुखयमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में कैबिनेट विस्तार की योजनाओं पर काम कर रहे हैं. ऐसे में उनके दिल्ली दौरे और केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात मामले पर चर्चा तेज हुई है. दरअसल, काफी समय से योगी कैबिनेट विस्तार की चर्चा गरमाई हुई है. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के एनडीए में वापसी के बाद से उनके योगी कैबिनेट में शामिल किए जाने की चर्चा तेज है. कई बार खुले मंच से ओमप्रकाश राजभर खुद मंत्री बनने और उसकी तिथि भी बता दी है. वही, पूर्वांचल में ओबीसी के चर्चित नेताओं में से एक दारा सिंह चौहान की भी योगी कैबिनेट में वापसी की चर्चा है. हालांकि, वे घोसी विधानसभा उप चुनाव में हार चुके हैं. वहीँ अगर मंत्रिमंडल विस्तार होता है और कुछ मंत्रियों को मंत्रिपद से हटाया जाता है तो सम्भव है उसमे कुछ ऐसे भी नाम हो सकते हैं जो 2024 में लोकसभा के उम्मीदवार हो सकते हैं.

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें