Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Independence Day: सुरक्षा के कड़े इंतजाम, भीड़भाड़ वाली जगहों पर ख़ास नजर !

Independence Day : स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए लखनऊ (Lucknow) में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है। शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाकों की ख़ास निगरानी की जा रही है। रविवार देर रात पुलिस ने भीड़ वाली जगहों पर डॉग स्क्वायड और बम डिस्पोजल दस्ते के साथ निगरानी की। डीजीपी मुख्यालय ने सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड़ पर रहने के निर्देश दिए हैं। ये निगरानी रेलवे स्टेशन, मॉल, बाजार तथा अन्य भीड़-भाड़ वाली जगहों पर की जा रही है।

- Advertisement -

आतंकी हमले की आशंका में बढ़ाई गयी सुरक्षा।

सूत्रों के अनुसार पिछले दिनों ISI एजेंट पकड़े जाने के बाद से खुफिया तंत्र सतर्क 15 अगस्त को लेकर है। साथ ही स्थानीय पुलिस को भी सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किये गए हैं। सूत्रों की माने तो जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) पर प्रदेश में आतंकी हमले की तैयारी कर रहा है। इसी के चलते प्रदेश भर में भारी सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है। साथ ही जगह-जगह सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जा रही है। मुख्य तौर पर ऐसी जगहों की निगरानी की जा रही है जहां भीड़ ज्यादा रहती है।

जानकारी के अनुसार हमले का पता पिछले दिनों पकडे गए आतंकी अहमद रजा से हुआ। मुरादाबाद के अहमद रजा के पास मिले एक मैसेज से यह साफ़ हुआ था। अहमद ने इसके लिए यूएस निर्मित एक ऑटोमैटिक पिस्टल भी खरीदी थी। उसी के एक साथ आतंकी ट्रेनर फिरदौस से भी कई अहम सुराग सुरक्षा एजेंसियों के हाथ लगी थी। इसके बाद से ही सुरक्षा एजेंसी के साथ पुलिस प्रशासन भी हाई अलर्ट मोड़ पर है। जिसके चलते सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गयी है। साथ ही जगह-जगह चैकिंग की जा रही है।

प्रदेश की राजधानी के साथ प्रदेश भर के अन्य जगहों पर भी सुरक्षा को बढ़ाया गया है। प्रदेश के अन्य बड़े शहरों में भी अधिकारी चप्पे-चप्पे पर कड़ी नजर बनाये हुए हैं। ऐसे सभी जगहों की निगरानी की जा रही है जहां पर भीड़ रहती है। सुरक्षा को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां भी चौकन्नी हैं।

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें