Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

माफिया अतीक अहमद के कुत्तों को मिली पहचान, नगर निगम ने बनाया बिल्लाधारी, कौन उठा रहा जिम्मेदारी?

उमेश पाल व उनके गनर की हत्या के बाद माफिया अतीक के परिवार व करीबियों के फरार होने से माफिया के पाले गए कुत्तों का हाल बेहाल हो गया। दाने- दाने को तरसने लगे थे। इस दौरान 2 की मौत भी हुई थी। अब विदेशी नस्ल के तीन कुत्तों को नगर निगम ने बिल्ला दे दिया है। इनका पंजीकरण करवा दिया गया है।

- Advertisement -

 

नगर निगम ने उन्हें बिल्ला नंबर 452, 453 और 460 दिया है। कुत्तों को गोद लेने वाले असरावल कला निवासी तौकीर अली ने दो और दरियाबाद के मो. अमन अंसारी ने एक कुत्ते की जिम्मेदारी ली है। पंजीयन शुल्क तीन हजार रुपये निगम ने सरकारी खजाने में जमा करा दिया है।

 

माफिया अतीक अहमद ने चकिया स्थित आवास में विदेशी नस्ल के पांच कुत्तों को पाला था। नगर निगम में उनका पंजीकरण नहीं था। उमेश पाल की हत्या के बाद माफिया के परिवार व करीबी फरार हो गए। इससे कुत्तों की हालत खराब हो गई। उन्हें भोजन-पानी के लिए तरसना पड़ा। इससे दो कुत्तों ब्रूनो व ब्राउनी टाइगर की मौत हो गई। वहीं, तीन कुत्ते डैनी, सैडो और कल्लू की कुछ दिनों तक नगर निगम ने देख-रेख की। इसके बाद कैनल क्लब ने कुत्तों को पालने का जिम्मा लिया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें