Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Maha Kumbh 2025: यूपी डीजीपी ने तैयारियों का खाका पेश किया, 7 स्तरीय सुरक्षा और साइबर स्पेस पर विशेष नजर!

Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ 2025 को सफल बनाने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। राज्य के डीजीपी प्रशांत कुमार ने जानकारी दी कि आयोजन के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सात स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की जाएगी। अनुमान है कि 45 दिनों के इस आयोजन में लगभग 50 करोड़ श्रद्धालु संगम नगरी पहुंचेंगे।

- Advertisement -

साइबर स्पेस पर पैनी नजर

महाकुंभ के दौरान किसी भी डिजिटल अपराध को रोकने के लिए विशेष तैयारी की गई है। डिजिटल वॉरियर के रूप में कॉलेज के विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया गया है। डीजीपी ने बताया कि केंद्र सरकार के सहयोग से साइबर स्पेस की निगरानी के लिए विशेष तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा।

भारी निवेश और तकनीकी उपकरण

सुरक्षा के मद्देनज़र करीब 200 करोड़ रुपये के आधुनिक उपकरण खरीदे गए हैं। आयोजन स्थल पर सीसीटीवी कैमरे, टीदर ड्रोन और एंटी ड्रोन जैसी तकनीक लगाई जाएगी। डिजास्टर मैनेजमेंट, भीड़ नियंत्रण और डूबने जैसी घटनाओं से बचाव के लिए भी उन्नत उपकरणों का इंतजाम किया गया है।

श्रद्धालुओं के लिए विशेष अनुभव

महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालु काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, अयोध्या राम मंदिर और विंध्याचल जी कॉरिडोर के दर्शन करने का लाभ भी ले सकेंगे। संगम स्नान और शाही स्नानों के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे।

सीमाओं पर सख्ती

महाकुंभ के दौरान अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर विशेष निगरानी की जाएगी। सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा जाएगा ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके।

Also Read: RLD’s Big Decision: रालोद का फैसला- राष्ट्रीय और प्रदेश प्रवक्ताओं को पद से हटाया, कार्यकर्ताओं में मची हलचल!

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें