Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Mahakumbh 2025: स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ा सुधार, 125 एंबुलेंस और 6000 बेड की व्यवस्था, डिप्टी सीएम ने दिए निर्देश !

Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 के लिए स्वास्थ्य विभाग ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बीते मंगलवार को एक वर्चुअल बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और प्रयागराज के चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि महाकुंभ के दौरान लगभग 45 करोड़ लोगों के आने की संभावना है, ऐसे में उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है।

- Advertisement -

उप मुख्यमंत्री ने बताया कि इस बार मेला क्षेत्र का विस्तार हुआ है, और सरकारी व निजी अस्पतालों में करीब 6000 बेड की व्यवस्था की गई है। इनमें से 360 बेड मेला स्थल पर, अरैल और झूसी में 25-25 बेड के अस्पताल, 20-20 बेड के दो अस्पताल और कई 10-10 बेड के अतिरिक्त अस्पताल स्थापित किए गए हैं।

125 एंबुलेंस और टेली आईसीयू की व्यवस्था

महाकुंभ के दौरान 125 एंबुलेंस, 7 रिवर एंबुलेंस और 1 एयर एंबुलेंस की तैनाती की जाएगी। इनकी 24 घंटे निगरानी की जाएगी। इसके अलावा, पहली बार टेली आईसीयू के माध्यम से मरीजों को तुरंत उपचार प्रदान किया जाएगा।

24 घंटे चिकित्सकों की तैनाती

अस्पतालों में 24 घंटे चिकित्सक उपलब्ध रहेंगे। 291 एमबीबीएस और विशेषज्ञ डॉक्टर, 90 आयुर्वेदिक और यूनानी चिकित्सक, और 182 स्टाफ नर्सों को तैनात किया जाएगा। महिला, पुरुष और बच्चों के लिए अलग-अलग वार्ड बनाए जा रहे हैं। इसके साथ ही, नेत्र कुंभ के तहत तीन लाख से अधिक लोगों को नि:शुल्क चश्मा वितरित किया जाएगा।

डिजास्टर कंट्रोल रूम और मॉक ड्रिल

मेला स्थल पर डिजास्टर कंट्रोल रूम की स्थापना की जाएगी। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए 15 दिसंबर से मॉक ड्रिल शुरू की जाएगी। बुजुर्गों और विशेष जरूरतमंदों के लिए भी खास प्रबंध किए जा रहे हैं।

विशेष ट्रेनिंग और नई पहल

स्वास्थ्य विभाग ने पहली बार चिकित्सकों और पैरा मेडिकल स्टाफ को सीबीआरएनई (केमिकल, बायलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल, न्यूक्लीयर और एक्सप्लोसिव) की विशेष ट्रेनिंग दी है। यह प्रशिक्षण नरौरा स्थित एटॉमिक पावर स्टेशन पर कराया गया है।

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें