Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

महाकुंभ के लिए सात स्तरीय सुरक्षा चक्रव्यूह, घाटों पर रहेगी विशेष चौकसी, जानें और क्या है तैयारी

प्रयागराज में अगले साल जनवरी में आयोजित होने जा रहे महाकुंभ को लेकर तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं। संगम तट पर किसी भी तरह की दिक्कत ना हो इसके लिए सात स्तरीय सुरक्षा चक्रव्यूह तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा घाटों से लेकर मुख्य शहर तक सुरक्षा के विशेष इंतजाम होंगे।

- Advertisement -

 

दुनिया के इस सबसे बड़े सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन के लिए खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की निगरानी में हर एक तैयारी हो रही है। महाकुंभ को अंतरराष्ट्रीय स्तर की बुनियादी सुविधाओं से परिपूर्ण किया जा रहा है और हर एक स्तर पर सावधानी बरती जा रही है।

 

संगम तट पर जो सात स्तरीय अभेद्द सुरक्षा कवच तैयार हो रहा है उसमें करीब 37 हजार पुलिसकर्मी तैनात होंगे। पूरी मेला अवधि के दौरान 10 प्रकार के सुरक्षा ऑपरेशन भी चलाए जाएंगे। इस बार श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर विशेष जोर है। कुंभ को भव्य और दिव्य बनाने के लिए सीएम के निर्देशन में शानदार तैयारी चल रही है।

 

सुरक्षा को लेकर कड़े निर्देश

हाल ही में प्रयागराज के दौरे पर गए सीएम योगी ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर कड़े दिशा निर्देश दिए। सीएम योगी के निर्देश पर ही महाकुंभ को सात स्तर की सुरक्षा व्यवस्था से लैस करने की तैयारी शुरू हुई है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि करोड़ों की भीड़ में भी किसी भी अप्रिय घटना से तुरंत निपटा जा सके।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें