Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

यति नरसिंहानंद के बयान पर बवाल: आखिर ऐसा क्या बोल दिया था, बढ़ाई गई सुरक्षा

जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर और डासना के देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद (Yati Narsinghanand) बहुत बुरी तरह से फंस गए हैं। गाजियाबाद में एक भाषण के दौरान नरसिंहानंद ने मेघनाथ और कुंभकरण का पुतला जलाने को गलत बताया था। इसके बाद उन्होंने मोहम्मद साहेब पर भी टिप्पणी कर दी थी। इसे लेकर कई मुस्लिम संगठनों ने जबरदस्त नाराजगी जताई और सड़कों पर उतर आए। उधर, तनाव को देखते हुए डासना मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है।

- Advertisement -

 

इस बीच कई मुस्लिम संगठनों ने महंत की गिरफ्तारी की मांग कर दी है। इसमें आईएमआईएम, जमीयत उलमा ए हिंद, मुस्लिम युवा मंच जैसे बड़े संगठन शामिल हैं। इन संगठनों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया और कहा कि जल्द से जल्द महंत की गिरफ्तारी होनी चाहिए।

 

अलग-अलग जगहों पर महंत की गिरफ्तारी के लिए धरना प्रदर्शन हो रहे हैं। कैला भट्ठा में लोगों ने प्रदर्शन किया। पुलिस के कहने पर भी ये प्रदर्शनकारी जब पीछे नहीं हटे तब उन्हें बलपूर्वक खदेड़ना पड़ा। पुलिस ने फिलहाल इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया है।  कई लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है।

 

शनिवार को पुलिस चौकी में भी प्रदर्शनकारी अपनी मांगों को लेकर घुस गए। आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ता व मुस्लिम समाज के लोग नारेबाजी करते हुए यहां आ गए। इन लोगों ने नरसिंहानंद सरस्वती और छोटा नरसिंहानंद कहे जाने वाले अनिल यादव को तुरंत गिरफ्तार करने और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें