Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Nuh को लेकर महापंचायत की घोषणा, 28 अगस्त को पूरी होगी बृजमंडल यात्रा !

Mahapanchayat in Palwal: हिंदूवादी संगठनों ने रविवार को पोंडरी गांव में महापंचायत का आयोजन किया। यह आयोजन नूंह (Nuh) हिंसा के विरोध में किया गया। इस महापंचायत में विश्व हिन्दू परिषद की बृजमंडल यात्रा को 28 अगस्त को पूरा करने की घोषणा की गयी। 31 जुलाई को हुई इस यात्रा के दौरान भड़की हिंसा ने विकराल रूप धारण कर लिया था। सांप्रदायिक हिंसा के चलते यात्रा को भी बीच में ही रोकना पड़ा था। यही अधूरी बृजमंडल यात्रा को दुबारा निकाले जाने की घोषणा की गई है।

- Advertisement -

पलवल में की गई महापंचायत।

नूंह प्रशासन ने इस पहापंचायत को करने की अनुमति नहीं दी थी। लेकिन पडोसी जिले पलवल के प्रशासन ने कुछ शर्तों के साथ पंचायत करने की अनुमति प्रदान कर दी थी। पलवल प्रशासन ने भड़काऊ भाषण न देने और हथियार न लाने की शर्त पर पंचायत की अनुमति दी थी। महापंचायत में हिंसा की जांच एनआईए से कराने की मांग की गई। साथ ही मृतकों के परिजनों को 1 करोड़ रुपये का मुआवजा, एक सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग की गई। इसके अलावा अन्य 15 मांगें भी सरकार के सामने रखी गई।

महापंचायत में हिन्दुओं को सुरक्षा के लिए हथियार के लाइसेंस दिए जाने की मांग की गयी। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार भारी पुलिस सुरक्षा के बीच हुई ‘सर्व जातीय महापंचायत’ में शामिल कुछ वक्ताओं ने प्रशासन को ‘उन्हें रोक कर दिखाने’ की चुनौती दी और लोगों को आत्मरक्षा के लिए बंदूकों के लाइसेंस देने की मांग की

इस पंचायत में पलवल, नूंह, गुरुग्राम, फरीदाबाद सहित यूपी और राजस्थान से भी बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस दौरान पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाये गए। महापंचायत के दौरान गठित 51 सदस्यीय कमेटी ने अधूरी यात्रा को पूरा करने का फैसला लिया। सूचना के अनुसार यह यात्रा नूंह के नल्हड से फिरोजाबाद झिरका के झिर और श्रंगार मंदिर होते हुए निकलेगी।

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें