Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Maharashtra Assembly election: महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार थमा, बुधवार को वोटिंग, जानिए क्या है गणित

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly election) के लिए प्रचार थम गया है। बुधवार को वोटिंग है। सोमवार को अंतिम दिन सभी राजनीतिक पार्टियों खासकर बीजेपी और कांग्रेस ने जमकर प्रचार अभियान में हिस्सा लिया और वोटरों को लुभाने की पूरी कोशिश की। अब 288 सीटों पर बुधवार को मतदान होना है। इसके लिए चुनाव आयोग ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

- Advertisement -

 

प्रदेश के 36 जिलों की 288 विधानसभा सीटों पर बुधवार को होने जा रहे मतदान में कुल 4,136 उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं। चर्चित चेहरों की बात करें तो मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार, पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले, पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे शामिल, पूर्व मंत्री नवाब मलिक, शिवसेना नेता शाइना एनसी, कृषि मंत्री धनंजय मुंडे, महाराष्ट्र सपा प्रमुख अबु आजमी और पूर्व मंत्री जयंत पाटिल शामिल हैं।

 

 

बीजेपी ने सबसे अधिक 149 उम्मीदवार उतारे

इस चुनाव में भाजपा ने सबसे अधिक 149 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। उधर,  कांग्रेस ने 101 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने 81 उम्मीदवार उतारे हैं तो गठबंधन में शामिल उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने 59 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं।

 

 

शिवसेना (यूबीटी) ने 95 उम्मीदवार उतारे हैं

उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) ने 95 उम्मीदवार उतारे हैं। इस गठबंधन में एनसीपी (शरदचंद्र पवार) ने 86 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। छोटी पार्टियों की बात करें तो बसपा ने 237 उम्मीदवार, एआईएमआईएम ने 17 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें