Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

महाराष्ट्र में मतदान से ठीक पहले सियासी बवाल, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव पर लगा पैसा बांटने का आरोप

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सियासी बवाल मच गया है। विपक्ष ने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का गंभीर आरोप लगा दिया है। इस आरोप के बाद सियासत गरमा गई है। बीजेपी ने इसे विपक्ष की साजिश करार दिया है। उधर, विपक्ष लगातार इस मुद्दे को लेकर बीजेपी को घेरने में जुटी है।

- Advertisement -

 

दरअसल, महाराष्ट्र में 20 नवंबर यानी बुधवार को मतदान है. उससे ठीक एक दिन पहले पालघर में जमकर बवाल हुआ। यहां  बहुजन विकास अघाड़ी ने आरोप लगाए कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव नालासोपारा में लोगों को प्रलोभन देने के लिए पैसे बांट रहे हैं। उधर, भाजपा ने इसे साजिश बताते हुए कहा कि विपक्ष के पास जब कुछ नहीं बचा तो वह आरोप लगाने में जुटी है।

 

बहुजन विकास अघाड़ी के नेता हितेंद्र ठाकुर ने आरोप लगाते हुए कहा कि मतदान से ठीक पहले यहां चुनाव आयुक्त ने पैसों से भरा एक बैग और डायरियां बरामद की हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि इस सूची में उन सभी के नाम हैं जिन्हें पैसे मिलने थे। उन्होंने यहां तक कहा कि एक बीजेपी नेता ने मुझे बताया है कि लोगों के बीच बांटने के लिए 5 करोड़ रुपये लाए गए हैं। ठाकुर ने यह भी आरोप लगाया कि खुद कलेक्टर ने कहा है कि उन्हें प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की भी अनुमति नहीं है। इतना दबाव है।

 

ठाकुर के इस आरोप पर बीजेपी तिलमिला गई है। पार्टी ने साफ कहा है कि विपक्ष बेबुनियाद आरोप लगा रही है। बीजेपी ने कहा कि विपक्ष को पता चल गया है कि जनता एक बार फिर से सत्ता उन्हीं के हाथों में सौंपने जा रही है, इसलिए विपक्ष अब सिर्फ आरोप लगाने में जुटा है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें