Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

अमित शाह ने बताया महाराष्ट्र में जीत का पूरा प्लान, बोले- 2029 में बनाएंगे अकेले सरकार

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव जीतने का प्लान बना लिया है। मुंबई और कोंकण क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं के संवाद मेला में उन्होंने महाराष्ट्र चुनाव और 2029 लोकसभा चुनाव का अपना पूरा प्लान साझा किया। उनके बयान के बाद उनके साथी दलों के साथ-साथ विपक्षी दलों की भी प्रतिक्रिया अब सामने आने लगी है।

- Advertisement -

महाराष्ट्र चुनाव में ये रहेगी रणनीति

महाराष्ट्र में अगले सप्ताह तक विधानसभा चुनाव कि तारीख़ घोषित हो सकती है। इससे ठीक पहले भाजपा के प्रमुख रणनीतिकार अमित शाह ने पिछले सप्ताह महाराष्ट्र के चारों हिस्सों विदर्भ, मराठवाड़ा, पश्चिम महाराष्ट्र और उत्तर महाराष्ट्र का दौरा किया और यहां कार्यकर्ताओं से मिलकर बातचीत की। उन्होंने अपना मंत्र भी उनके साथ साझा किया और साफ कहा कि हमें महाराष्ट्र और 2029 का लोकसभा चुनाव दोनों ही जीतना है।

अमित शाह ने दिया ये जीत मंत्र

मुंबई और कोंकण क्षेत्र में अमित शाह ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उनका उत्साह बढ़ाया और कहा कि 2024 में साथी दलों के साथ महायुति गठबंधन की सरकार बनानी है। शाह ने यह भी कहा कि 2029 में अकेले भाजपा की सरकार बननी है। अमित शाह ने कार्यकर्ताओं से 10 प्रतिशत मतदान बढ़ाने का लक्ष्य रखते हुए कहा कि उन परिवारों को साधने का मंत्र दिया, जो अब तक भाजपा को समर्थन नहीं देते हैं।

विजयदशमी के बाद शुरू होगा प्रचार

शाह ने कार्यकर्ताओं को आपसी मतभेद दूर करने की सलाह देते हुए कहा कि जिस संगठन में आपसी मतभेद होता है वह संगठन कभी तरक्की नहीं हासिल कर पाता है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को प्रत्येक बूथ पर 10 कार्यकर्ताओं की टीम तैयार करने का निर्देश देते हुए कहा कि विजयदशमी के प्रचार अभियान की शुरुआत करें। इन कार्यकर्ताओं को मतदान संपन्न होने तक आपने बूथ के मतदाताओं के आसपास ही रहने का मंत्र भी दिया।

यह भी पढ़ें: हाथरस का सत्संग हादसा: 11 आरोपियों के खिलाफ 3200 पेज की चार्जशीट दाखिल

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें