Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Maharashtra Chunav Result: कौन बनेगा सीएम, फंस गया पेच, दोबारा एकनाथ या अब देवेंद्र की बारी?

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति के शानदार प्रदर्शन के बाद अब पेच फंसा है सीएम बनाने को लेकर। वैसे तो बीजेपी की शानदार जीत के बाद महाराष्ट्र में चारों तरफ देवेंद्र फडणवीस के सीएम मानते हुए पोस्टर लग गए हैं। पर, अभी आधिकारिक रूप से गठबंधन की तरफ से किसी एक चेहरे पर अंतिम फैसला नहीं हुआ है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या एकनाथ शिंदे दोबारा सीएम चुने जाएंगे या फिर इस बार बीजेपी की तरफ से फडणवीस ही सीएम चेहरा होंगे।

- Advertisement -

 

अभी तक के रुझानों में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनने की राह पर है। अभी तक बीजेपी 126 सीटों पर आगे चल रही है। ऐसे में साफ है कि जनता ने बीजेपी पर अपना विश्वास जता दिया है। बीजेपी अगर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरती है तो भी निश्चित रूप से उसके पास अपना सीएम बनाने की दावेदारी उतनी ही मजबूत होगी। यही वजह है कि फडणवीस के पोस्टर चारों तरफ अभी से लग गए हैं।

पर, यहां एक और पेच है। एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। हालांकि सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी ही बनकर उभरी है। ऐसे में शिंदे को भी नजरअंदाज करना आसान नहीं होगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि शिंदे और फडणवीस में से कौन मुख्यमंत्री बनता है। फिलहाल तो दोनों ही पार्टियां दोबारा सत्ता में आने के जश्न में डूबी हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें