Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव की तारीखों का ऐलान आज; JMM और कांग्रेस ने उठाए गंभीर सवाल

जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के चुनावों के बाद अब बारी है महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनावों की। आज इन दोनों राज्यों के लिए विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा। दोपहर 3.30 बजे चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहा है। माना जा रहा है कि इस प्रेस वार्ता में इन दोनों राज्यों के लिए चुनावी तारीखों का ऐलान हो जाएगा।

- Advertisement -

 

झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की अचानक घोषणा होने पर कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा ने बीजेपी पर हमला बोला है। झारखंड मुक्ति मोर्चा ने तो यहां तक गंभीर आरोप लगाए कि चुनाव आयोग अब बस कठपुतली बनकर रह गया है। बीजेपी को एक दिन पहले ही पता था कि कब चुनाव होने वाला है।

 

 

‘हरियाणा की तरह लोकतंत्र की हत्या ना हो’

वहीं, कांग्रेस के दिग्गज नेता उदित राज ने कहा, ‘हम उम्मीद करते हैं कि जिस तरह से हरियाणा में निष्पक्ष चुनाव नहीं हुआ और लोकतंत्र की हत्या हुई। तो इस तरह झारखंड और महाराष्ट्र के चुनाव में न हो।’  झारखंड कांग्रेस प्रमुख राजेश ठाकुर ने कहा, ‘चुनाव आयोग का सम्मान करते हुए हम कहना चाहते हैं कि जब चुनाव आयोग कोई फैसला लेता है तो वह कठघरे में क्यों खड़ा होता है। झारखंड की ड्यू डेट 6 जनवरी है तो उससे पहले इसे कराएं। आप महाराष्ट्र के साथ चुनाव कराना चाहते हैं। जब हरियाणा में चुनाव की तारीख 3 नवंबर और महाराष्ट्र में 26 नवंबर थी तो आपने दोनों चुनाव एक साथ क्यों नहीं कराए? जब आप हमारी बातों को अनसुना करते हैं तो हमें लगता है कि आप राजनीति या किसी पार्टी विशेष से प्रेरित होकर इस तरह की घोषणाएं कर रहे हैं, इसके बावजूद हम चुनाव आयोग के इस फैसले को लेकर तैयार हैं।’

‘बीजेपी को एक दिन पहले कैसे पता चला’

JMM नेता मनोज पांडे ने कहा, “हम चुनाव के लिए हमेशा तैयार रहते हैं…लेकिन आज चुनाव की घोषणा होने वाली है और इसकी जानकारी बीजेपी के नेताओं को कल ही हो गया था। ये बहुत गंभीर विषय है क्या बीजेपी नेताओं के इशारे पर चुनाव आयोग काम करता है? हिमंत बिस्वा सरमा कल अपने एक बयान में बोल गए कि आज चुनाव की घोषणा होने वाली है। किसी आयोग को इस कदर कठपुतली बनाकर रखना ये गंभीर बात है।”

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें