Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Mainpuri, UP: दलित छात्र की पिटाई का मामला गरमाया, शिक्षक पर एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज*

Mainpuri, UP: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में एक दलित छात्र के साथ हुई बर्बरता का मामला सामने आया है। एक शिक्षक ने पानी की बोतल छूने पर छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसके हाथ की दो अंगुलियां टूट गईं। घटना के बाद पीड़ित छात्र अपने परिजनों के साथ एसपी दफ्तर पहुंचा और आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

- Advertisement -

जातिसूचक गालियां देकर धमकी दी

मामला थाना किशनी क्षेत्र के ग्राम हरिपुर कैथोली स्कूल का है। पीड़ित छात्र नरेंद्र प्रताप सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पढ़ता है। बताया जा रहा है कि शिक्षक मंगल सिंह शाक्य ने छात्र को छड़ी से पीटा और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर उसे धमकाया। शिक्षक ने छात्र से कहा कि अगर उसने शिकायत की तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

पुलिस पर लापरवाही के आरोप

परिजनों ने पहले किशनी थाने में आरोपी शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज करानी चाही, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। इसके बाद पीड़ित छात्र और उसके परिवार ने एसपी से गुहार लगाई। एसपी के निर्देश पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ बीएनएस की धारा 117 और एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पीड़ित के पिता की मांग

पीड़ित छात्र के पिता ने बताया कि शिक्षक ने उनके बेटे को कमरे में बंद कर बेरहमी से पीटा। उसके हाथ और कंधे में गंभीर चोटें आई हैं और हड्डियों में फ्रैक्चर हुआ है। उन्होंने प्रशासन से आरोपी शिक्षक पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

जांच के बाद होगी कार्रवाई

एसपी ने भरोसा दिलाया है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर शिक्षक के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। फिलहाल, इस घटना को लेकर इलाके में आक्रोश है और दलित संगठनों ने भी न्याय की मांग की है

Also Read: CM Yogi Adityanath: मुख्यमंत्री योगी का वक्फ बोर्ड पर हमला, ‘जगह-जगह अतिक्रमण, अब और बर्दाश्त नहीं’

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें