Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

मैनपुरी के सूरज ने बिखेरी चमक, दिव्यांगता को दी मात, अखिलेश यादव हुए गद-गद

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षा 2022 के नतीजों की घोषणा की गई है। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी (Mainpuri) के दिव्यांग सूरज तिवारी (Suraj Tiwari) ने यूपीएससी में परचम लहरा दिया है। सूरज तिवारी की एक ट्रेन हादसे में दोनों पैर, एक हाथ और दो उंगली गंवा दी थी। सूरज की सफलता पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव बेहद खुश नजर आ रहें है। ऐसे में अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया भी सामने आई है।

- Advertisement -

 

 

अखिलेश यादव ने सूरज तिवारी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि, “मैनपुरी के दिव्यांग सूरज तिवारी ने आईएएस की परीक्षा पहली बार में ही निकाल कर साबित कर दिया है कि, संकल्प की शक्ति अन्य सभी शक्तियों से बड़ी होती है। सूरज की इस ‘सूरज’ जैसी उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई और उज्ज्वल भविष्य के लिए अनंत शुभकामनाएं।”

मंगलवार को UPSC का परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद सूरज के जीवन में खुशियों की बहार आ गई। सूरज ने यूपीएससी परीक्षा में 917वीं रैंक हासिल की है। सूरज का कहना था कि, परिस्थितियां चाहे कुछ भी हों लेकिन हिम्मत नहीं हारनी चाहिए। जीवन में उतार चढ़ाव तो आते रहते हैं। इनसे कभी मनोबल नहीं तोड़ना चाहिए।

यह भी पढ़ें

  • मंगलवार को जब यूपीएससी का रिजल्ट आया सूरज को 917वीं रैंक मिली।
  • सूरज के एक्सीडेंट के बाद बड़े भाई राहुल तिवारी की मौत भी रेल हादसे में हो गई थी।
  • लेकिन आज घर में जश्न का माहौल है, बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है।
  • वर्तमान में IAS सूरज के परिवार में मां-बाप के साथ एक बहन और दो भाई हैं।
  • सूरज तिवारी के पिता राजेश तिवारी पेशे से दर्जी हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें