Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

दिल्ली एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, हो जाती दो विमानों में टक्कर !

दिल्ली एयरपोर्ट पर बुधवार सुबह बड़ा हादसा टल गया। विस्तारा एयरलाइन के एक विमान को उड़ान भरने की अनुमति दे दी गई। जबकि उसी समय एक अन्य विमान उतरने की प्रक्रिया में था। एटीसी के निर्देश के बाद उड़ान को रद्द कर दिया गया वरना बड़ा हादसा हो जाता। जानकारी के अनुसार, नये रनवे से यूके 725 विमान दिल्ली से बागडोगरा के लिए उड़ान भर रहा था। साथ ही अहमदाबाद से दिल्ली आ रही विस्तारा विमान बगल के रनवे पर उतरने के बाद उसी रनवे के अंत की ओर बढ़ रही थी।

- Advertisement -

जानकारी अनुसार दोनों फ्लाइट को एक ही समय में अनुमति दी गई थी। और इससे बड़ा हादसा हो सकता था। लेकिन तभी एटीसी ने तुरंत कंट्रोल में ले लिया। ड्यूटी पर तैनात एटीसी (Air Traffic Control) अधिकारी ने विस्तारा की उड़ान को रद्द करने के लिए कहा। उड़ान रद्द होने के बाद दिल्ली-बागडोगरा फ्लाइट तत्काल पार्किंग एरिया में लौटाई गई। इसके साथ ही विमान में फिर से ईंधन भरा गया। ताकि खराब मौसम के चलते अगर विमान को वापस दिल्ली लौटना पड़े तो उसमें पर्याप्त मात्रा में ईंधन हो। साथ ही ब्रेकिंग सिस्टम भी चेक किया गया।

एयरपोर्ट अधकारियों के अनुसार यदि विमान के टेक-ऑफ़ को समय पर नहीं रोका जाता तो बड़ा हादसा हो जाता। जानकारी के अनुसार रनवे पर किसी विमान को उड़ान की अनुमति तब तक नहीं दी जाती, जब तक विमान दूसरे रनवे पर उतर न जाए।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें