Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, अयोध्या समेत 16 आईएएस अधिकारियों के तबादले, निखिल टीकाराम फूंडे बने अयोध्या के नए डीएम

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला है। राज्य सरकार ने सोमवार को 16 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया। इस फेरबदल में सबसे अहम नाम अयोध्या का है, जहां जिलाधिकारी (DM) पद पर बदलाव किया गया है। अब निखिल टीकाराम फूंडे अयोध्या के नए जिलाधिकारी बनाए गए हैं।

- Advertisement -

गौरतलब है कि अयोध्या में हाल ही में राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिसके बाद से सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। राम मंदिर ट्रस्ट को एक मेल के जरिए यह धमकी दी गई थी, जिसमें हमले की आशंका जताई गई थी। सूत्रों के अनुसार यह मेल तमिलनाडु के एक व्यक्ति द्वारा भेजा गया था, जिसकी जांच पुलिस और खुफिया विभाग कर रहे हैं।

ऐसे संवेदनशील समय में अयोध्या के डीएम का तबादला कई सवाल खड़े कर रहा है। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार यह कदम सुरक्षा और निगरानी को और पुख्ता बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है।

इससे पहले इसी साल मार्च और अप्रैल में भी बड़े स्तर पर प्रशासनिक बदलाव हुए थे। 9 अप्रैल को इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर एक साथ 961 जजों का तबादला किया गया था, जिसमें विभिन्न स्तरों के न्यायिक अधिकारी शामिल थे। मार्च में भी 24 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए थे, जिनमें लखनऊ के जॉइंट पुलिस कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) का पदभार बबलू कुमार को सौंपा गया था।

योगी सरकार में प्रशासनिक फेरबदल कोई नई बात नहीं है, लेकिन हर बार यह सुर्खियों में जरूर रहता है। हालांकि इस बार आईएएस अधिकारियों के तबादले के पीछे की असली वजह को लेकर आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

प्रदेश में इन बदलावों को प्रशासनिक चुस्ती और बेहतर कानून-व्यवस्था की दिशा में एक सख्त कदम माना जा रहा है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें