Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

कब है मकर संक्रांति: आज या कल ? जानिए सही तारीख, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि !

मकर संक्रांति कब है इसे लेकर लोगों में अभी भी कंफ्यूजन है। डेट के हिसाब से कई जगहों पर आज ही मकर संक्रांति का पर्व मनाया जा रहा है तो वहीं ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक इस बार 15 जनवरी को मकर संक्रांति हैं। चलिए बताते हैं कि आखिर इस बार 15 जनवरी को मकर संक्रांति क्यों मनाई जाएगी?

- Advertisement -

 

ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक 14 जनवरी को सूर्य धनु राशि से रात 3.02 मिनट पर मकर राशि में प्रवेश करेंगे। यही वजह है कि इस बार 15 जनवरी को मकर संक्रांति है। कुछ ज्योतिषाचार्यों का यह भी कहना है कि अब  2080 तक मकर संक्रांति 15 जनवरी को ही मनाई जाएगी।

 

कब है शुभ मुहूर्त

पुण्य काल – 15 जनवरी 2023 को सुबह 7 बजकर 17 मिनट से शाम 5 बजकर 55 मिनट तक

महा पुण्य काल – 15 जनवरी 2023: सुबह 7 बजकर 17 मिनट से सुबह 9 बजकर 04 मिनट तक

सुकर्मा योग- 14 जनवरी दोपहर 12 बजकर 33 मिनट से 11 बजकर 51 मिनट तक

धृति योग- 11 बजकर 51 मिनट से 16 जनवरी सुबह 10 बजकर 31 मिनट तक

 

पूजा विधि

इस दिन सूर्योदय से पहले उठकर सभी कामों से निवृत्त होकर स्नान आदि करके साथ-सुथरे वस्त्र धारण कर लें।

अगर आप गंगा स्नान कर लें, तो बेहतर है।

लेकिन किसी कारणवश गंगा स्नान के लिए नहीं जा पा रहे हैं, तो घर में ही नहाने के पानी में थोड़ा सा गंगाजल डाल लें।

नहाने के बाद मंदिर जरूर जाएं। मंदिर से लौटकर ही घर पर पूजा करें।

भगवान सूर्यदेव की विधिवत पूजा करनी चाहिए।

इसके लिए एक तांबे के लोटे में जल, थोड़ा तिल, सिंदूर, अक्षत और लाल रंग का फूल डालकर अर्घ्य दें।

इसके साथ ही भोग लगाएं।

पूजा पाठ करने के बाद अपनी योग्यता के अनुसार दान करें।

आज अन्न, तिल, गुड़, वस्त्र, कंबल, चावल, उड़द की दान, मुरमुरे के लड्डू आदि का दान करें।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें