Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

एक बार फिर दरवाज़ा तोड़ने को तैयार हैं दया, CID के मेकर्स ने किया सीजन 2 का ऐलान

एक बार फिर दरवाज़ा तोड़ने को तैयार हैं दया, CID के मेकर्स ने किया सीजन 2 का ऐलान

( Manish Chuarasia – Live Up News 24, Desk)

- Advertisement -

CID 2 Promo Teaser: Shivaaji Satam to reunite with his team – Dayanand Shetty and Aditya Srivastava as the dramatic investigative series marks its return : Bollywood News - Bollywood Hungama

आइकॉनिक क्राइम ड्रामा सीरीज CID छोटे पर्दे पर लौटने के लिए तैयार है. हाल ही में सोनी टीवी ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें एसीपी प्रद्युमन की पहली झलक दिखाई दे रही हैं। बता दे कि टेलीविजन के गलियारों में खबरें थी की CID अपने सीजन 2 के साथ वापस आ रहा हैं पर इस पर खुद मेकर्स ने CID 2 का ऑफिसियल टीज़र रिवील कर मुहर लगा दी हैं।

क्या हैं टीज़र में

Nostalgia alert: Shivaji Satam, Daya Shetty and Aditya Srivastava return with CID 2 - India Today

यूट्यूब पर आये इस 10 सेकन्ड के टीज़र में सिर से टपकता खून, बारिश के बीचों बीच पुलिस की गाड़ी से एसीपी प्रद्युमन की एंट्री और लाल आंखें… सोनी टीवी ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक छोटा सा वीडियो शेयर कर फैन्स को खुश कर दिया है. जी हां, फैन्स की सबसे पसंदीदा आइकॉनिक क्राइम ड्रामा सीरीज CID लौट रहा है. 26 अक्टूबर को एक धमाकेदार प्रोमो लाया जाएगा, जिसकी जानकारी दी गई है. इस क्लिप से एसीपी प्रद्युमन की पहली झलक भी सामने आ गई है.

कब आएगा टीवी पर

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक CID सीजन 2 की शूटिंग नवम्बर के बीच में होगी और वही उसको टीवी पर 20 से 25 दिसम्बर तक लॉन्च किया जाएगा। जिसमे एसीपी प्रद्युमन के अलावा इंस्पेक्टर दया और अभिजीत भी शामिल हैं।

लम्बे समय तक चला ये शो क्यो हुआ बंद

4 साल बाद लौट रहा है CID? फिर घरों का दरवाजा तोड़ेंगे दया - India TV Hindi

आपको बता दे की सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर ये शो पहली बार 21 जनवरी 1998 को आया था और ये 20 साल तक चला और फिर मेकर्स ने इसे अक्टूबर 2018 तक चलाया उसके बाद खुद ही बंद कर दिया। जिसके बंद करने का कारण और कुछ नहीं बल्कि चैनल के साथ मेकर्स की दिक्कत थी। हाल ही में एसीपी प्रद्युम्न यानी शिवाजी साटम ने इसका खुलासा किया। जिसको अब 6 सालो बाद फिर से चालू करने जा रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, CID का प्रोडक्शन वर्क शुरू भी हो चुका है. अगले महीने से पूरी कास्ट शूटिंग शुरू करेगी. ऐसा कहा जा रहा है कि 15 नवंबर के आसपास शो का शूट स्टार्ट कर दिया जाएगा. वहीं इस कल्ट डिटेक्टिव सीरीज को दिसंबर क्रिसमस या न्यू ईयर पीरियड में ऑन एयर कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़े —–स्कूल बच्चों की मिनी वैन पर हुई फायरिंग, 28 बच्चे थे सवार

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें