Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Mamata Banerjee: BJP के जाते ही वक्फ बिल होगा रद्द, ममता बनर्जी का बड़ा ऐलान, इमामों संग की अहम बैठक

Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वक्फ कानून को लेकर बड़ा राजनीतिक बयान देते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार के सत्ता से हटते ही वक्फ संशोधन बिल को रद्द कर दिया जाएगा। मंगलवार को कोलकाता के नेताजी इनडोर स्टेडियम में मुस्लिम धर्मगुरुओं और इमामों के साथ एक अहम बैठक में उन्होंने यह ऐलान किया।

- Advertisement -

बैठक में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष सैफुल्लाह रहमानी, महासचिव फज़लुर्रहीम मुजद्दीदी, कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम समेत कई प्रमुख इमाम और धार्मिक प्रतिनिधि शामिल रहे। इस दौरान ममता ने कहा कि वक्फ कानून मुस्लिम समुदाय की धार्मिक भावनाओं के खिलाफ है और इसे बंगाल में लागू नहीं होने दिया जाएगा।

ममता बनर्जी ने BJP पर हमला बोलते हुए कहा कि बंगाल को यूपी और बिहार के वीडियो दिखाकर बदनाम किया जा रहा है। उन्होंने फेक न्यूज फैलाने और सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया। मुख्यमंत्री ने कहा, “BSF की जिम्मेदारी बॉर्डर सुरक्षा है, लेकिन BJP राज्य के अंदरूनी मामलों में दखल दे रही है।”

उन्होंने यह भी कहा कि वे सभी धर्मों का सम्मान करती हैं और बंगाल को रबिंद्रनाथ टैगोर की विचारधारा के अनुरूप सभी समुदायों के साथ मिलकर चलाने में विश्वास रखती हैं।

गौरतलब है कि तृणमूल कांग्रेस पहले ही संसद में वक्फ बिल का विरोध कर चुकी है और अब पार्टी सांसद महुआ मोइत्रा इस कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर चुकी हैं। ममता बनर्जी का यह रुख राज्य में जारी विरोध प्रदर्शनों को और बल दे सकता है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें