Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

कोलकाता रेप मर्डर केस में ममता के तेवर तल्ख, पीएम मोदी को लिखी लगातार दूसरी चिट्ठी

कोलकाता रेप और मर्डर केस में ममता बनर्जी ने बागी तेवर अपना लिए हैं। एक दिन पहले ही उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को चेताते हुए कहा था कि अगर बंगाल को जलाने की कोशिश की गई तो दिल्ली तक यह आंच जाएगी और हम आपकी कुर्सी गिरा देंगे। अब ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को दूसरी चिट्ठी लिख दी है। दूसरी चिट्ठी सामने आने के बाद एक बार फिर बवाल होना तय है। क्या है दूसरी चिट्ठी में, कोलकाता मामले की जांच कहां तक पहुंची? हर अपडेट आपको इस वीडियो में मिल जाएगा।

- Advertisement -

दरअसल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूसरी बार पत्र लिखा है। उन्होंने बलात्कार और बलात्कार के बाद हत्या जैसे जघन्य अपराधों के लिए केंद्रीय कानून और कड़ी सजा की मांग की है। उन्होंने ट्रायल कोर्ट द्वारा समय पर मामलों का निपटारा सुनिश्चित करने के लिए अनिवार्य प्रावधानों का भी आह्वान किया है और अपने पिछले पत्र पर जवाब नहीं देने पर चिंता व्यक्त की है। ममता द्वारा कड़े कानूनों की यह मांग 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कार अस्पताल में एक 31 वर्षीय जूनियर डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के बाद आई है।

बता दें कि ममता बनर्जी ने कसम खाई है कि उनकी सरकार रेप करने वालों के खिलाफ मौत की सजा का कानून लाकर रहेगी। यही वजह है कि वो पीएम मोदी को भी लगातार चिट्ठी लिख रही हैं और चाह रही हैं कि ऐसा कानून बने कि इस तरह का जुर्म करने वाले जुर्म से पहले ही कांप उठें।

जहां तक जांच की बात है तो सीबीआई इस मामले में लगातार तेजी से पूछताछ कर रही है। 10 लोगों के सीबीआई पॉलीग्राफ टेस्ट करा चुकी है. यानि करीब 20 प्रतिशत लोगों के पॉलीग्राफ टेस्ट हो चुके हैं  सीबीआई को जिसके बयानों में थोड़ा भी शक हो रहा है, उसका पॉलीग्राफ टेस्ट कराया जा है. आरोपी संजय रॉय, आर जी कर कॉलेज का पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष, एएसआई अरूप दत्ता, 4 ट्रेनी डॉक्टर, एक सिविल बॉलिंटियर और अस्पताल के 2 सिक्योरिटी गार्ड हैं. सूत्रो के मुताबिक सीबीआई आज या कल में इस मामले में कोई बड़ी करवाई कर सकती है.

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें