Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

ममता कुलकर्णी ने किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा दिया, वीडियो में कही ये बात

New Delhi: बॉलीवुड एक्ट्रेस से साध्वी बनी ममता कुलकर्णी ने किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा दे दिया है। ममता कुलकर्णी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए यह जानकारी दी।

- Advertisement -

वीडियो में ममता ने कहा, “मैं महामंडलेश्वर यामाई ममता नंद गिरि अपनी पोस्ट से इस्तीफा दे रही हूं। मुझे 25 साल से साध्वी के रूप में सम्मान प्राप्त था, लेकिन अब कुछ विवादों और समस्याओं के चलते मैं इस पद से इस्तीफा दे रही हूं।”

उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के लिए उनका महामंडलेश्वर बनना आपत्तिजनक था, चाहे वो शंकराचार्य हों या अन्य कोई। ममता ने यह भी बताया कि उन्होंने बॉलीवुड को 25 साल पहले छोड़ दिया था और तब से तपस्या में लगी थीं।

ममता कुलकर्णी ने अपने गुरु स्वामी चैतन्य गगन गिरी महाराज का भी उल्लेख किया, जिनके सानिध्य में उन्होंने 25 साल तपस्या की। ममता ने कहा, “मेरे गुरु की बराबरी में मुझे कोई नहीं दिखता। सबमें अहंकार है, लेकिन मुझे किसी कैलाश या हिमालय में जाने की जरूरत नहीं है।”

ममता ने यह भी स्पष्ट किया कि पैसों के लेन-देन से उनका कोई वास्ता नहीं था। उन्होंने बताया कि जब उनसे 2 लाख रुपए मांगे गए थे, तो महामंडलेश्वर जय अंबा गिरी ने अपनी जेब से यह राशि दी थी।

Also Read: मशहूर यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया ने की माफी, अश्लील मजाक के लिए सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें