Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

बुर्का पहनकर Lulu Mall के महिला शौचालय में घुसा शख्स, गिरफ्तार..!!

केरल (Kerala) से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। केरल में एक लोकप्रिय मॉल में बुर्का पहनकर महिलाओं के शौचालय में घुस कर वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक, शौचालय में घुसने और अपने फोन से वीडियो बनाने के आरोप में 23 वर्षीय IT पेशेवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में पुलिस ने कहा है कि, यह घटना बुधवार को लुलू मॉल में हुई। बी.टेक-स्नातक की पढ़ाई करने वाले आरोपी के खिलाफ उस दिन भारतीय दंड संहिता की धारा 354सी (ताक-झांक), 419 (भेष बदलने) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66ई के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।

- Advertisement -

जानें पूरा मामला

केरल के कलामसेरी थाने एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि, आरोपी को एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि, इन्फोपार्क में स्थित एक प्रमुख सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी में काम करने वाला आरोपी ‘बुर्का’ पहनकर बुधवार को महिलाओं के लुलू मॉल के शौचालय में घुस गया और उसने अपना मोबाइल फोन वहां रख दिया।

पुलिस के मुताबिक, उसने अपना फोन एक छोटे ‘कार्डबोर्ड बॉक्स’ में रखा, वीडियो बनाने के लिए उसमें एक छेद किया और उसे शौचालय के दरवाजे पर चिपका दिया। इसके बाद आरोपी वहां से निकल गया और शौचालय के मुख्य दरवाजे के सामने खड़ा हो गया।

सूत्रों के मुताबिक पुलिस की जांच पड़ताल में पता चला है कि, आरोपी महिला का भेष धारण करके अपने मोबाइल से शौचालय का वीडियो बना रहा था। इसके बाद आरोपी का बुर्का और मोबाइल फोन जब्त किया गया और उसे हिरासत में लिया गया। फिलहाल पुलिस इस जांच में जुटी हुई है कि, क्या आरोपी ने पहले भी ऐसी हरकते कर चुका है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें