Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

नोएडा में बड़ा हादसा: मर्सिडीज में जिंदा जलकर मैनेजर की मौत !

नोएडा (Noida) से एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। यूपी के नोएडा में एक बड़े सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हो गई। नोएडा सेंट्रल जोन (Noida Central Zone) के थाना फेज टू स्थित (located in phase two) सेक्टर 93 के एल्डिको चौराहे पर मंगलवार देर रात यह हादसा हुआ। एक तेज गति से आ रही मर्सिडीज कार अचानक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। पेड़ से टकराते ही मर्सिडीज में भीषण आग लग गई। इस वजह से कार के चालक की जिंदा जलने से मौत हो गई।

- Advertisement -

 

नोएडा में मर्सिडीज कार पेड़ से टकराई

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक शख्स की पहचान अनुज शेरावत के रूप में हुई है। अनुज शेरावत हरियाणा के पलवल में स्थित एक्शन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट (एसीई) में इंटरनेशनल बिजनेस के सीनियर मैनेजर के पद पर कार्यरत था। वह दिल्ली के रोहिणी के आदर्श अपार्टमेंट में रहता था।

अनुज शेरावत ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर में शुरू हुए बौमा कॉन एक्सपो इंडिया 2023 में हिस्सा लेने के बाद अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान एल्डिको चौराहे के पास उनकी मर्सिडीज गाडी अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए पेड़ से जा टकराई। इससे कार में आग लग गई और कार एटोमेटिक लॉक हो गई। अनुज कार से बाहर नहीं निकल पाए और उसी में जलकर उनकी मौत हो गई।

 

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि,  वह कार के भीतर से बचाव के लिए काफी देर तक चीखते-चिल्लाते रहे। जब तक फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची कार पूरी तरह से जल चुकी थी। कार खोला गया तो अंदर उनकी डेड बॉडी मिली।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें