Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

मणिपुर CM ने एडिटर गिल्ड के मेंबर्स के खिलाफ FIR दर्ज कराई, राज्य में हिंसा फैलाने का लगाया आरोप !

मणिपुर CM एन. बीरेन सिंह ने सोमवार, 4 सितंबर को एडिटर गिल्ड के मेंबर्स के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। एडिटर गिल्ड के इन मेंबर्स पर राज्य में हिंसा भड़काने का आरोप लगाया है। बीरेन सिंह ने एडिटर गिल्ड के तीन सदस्यों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। इस सदस्यों के नाम सीमा गुहा, भारत भूषण और संजय कपूर हैं। इस मामले में एडिटर गिल्ड की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आयी है। बता दें, एडिटर गिल्ड की एक रिपोर्ट में सरकार की लीडरशिप को पक्षपाती बताया था।

- Advertisement -

 

एडिटर गिल्ड के तीन सदस्यों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

बता दें, एडिटर गिल्ड ऑफ इंडिया आम लोगों के पैसे या चंदे से बनी है। इसी की फैक्ट फाइंडिंग टीम के तीन सदस्यों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। ये तीनों पत्रकार हालिया जातीय संघर्ष की रिपोर्टों को देखते हुए मणिपुर गए थे। FIR में इन पर आरोप है कि एडिटर गिल्ड ऑफ इंडिया द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट ‘झूठी, मनगढंत और प्रायोजित’ है। इस मामले में CM ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मैं एडिटर्स गिल्ड के मेंबर्स को वॉर्निंग देता हूं। अगर आपको सच जानना है तो घटना वाली जगह पर जाएं। सच्चाई को जानिए। सभी समुदाय के लोगों से मिलिए, फिर जो जानकारी मिले उसे पब्लिश करें। चुनिंदा लोगों से ही मिलकर कोई नतीजा देना गलत है।

सरकार लोकतांत्रिक रहने में फेल हुई है।

ANI की रिपोर्ट के अनुसार, एडिटर गिल्ड ने 2 सितंबर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर रिपोर्ट पोस्ट की थी। जिसके लिखा था कि यह बात स्पष्ट है कि मणिपुर में हिंसा के समय निष्पक्ष लीडरशिप नहीं हो रही है। सरकार को इस मामले में किसी एक जाति का पक्ष नहीं लेना चाहिए था। सरकार लोकतांत्रिक रहने में फेल हुई है। ANI के अनुसार एडिटर गिल्ड ने पोस्ट में एक फोटो शेयर करने में गलती की।

गिल्ड ने चुराचांदपुर जिले में एक जलती हुई इमारत की तस्वीर छापी और दावा किया कि यह कुकी समुदाय का घर है। जबकि यह बिल्डिंग वन विभाग ऑफिस की थी जिसे 3 मई को एक भीड़ ने आग लगा दी थी। गलत फोटो का मामला सामने आने के बाद रविवार को एडिटर गिल्ड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी गलती मानी। गिल्ड ने लिखा था कि हमें फोटो कैप्शन में हुई गलती के लिए खेद है। इसमें सुधार किया जा रहा है। नई मणिपुर रिपोर्ट अपलोड कर दी गई है।

सोशल मीडिया पर शेयर की गलत फोटो।

इंफाल स्थित सामाजिक कार्यकर्ता एन.शरण सिंह ने 7 से 10 अगस्त तक मणिपुर आये तीनों पत्रकारों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। एफआईआर के रूप में EGI अध्यक्ष को भी आरोपी बताया गया है। एफआईआर में कहा गया कि EGI की मणिपुर रिपोर्ट में चुराचांदपुर जिले में एक जलती इमारत का फोटो शेयर किया गया है। सोशल मीडिया पर जलती हुई इस इमारत के केप्शन में ”कुकी हाउस” लिखा गया है। जबकि यह इमारत वन विभाग का एक कार्यालय था। जिसमें 3 मई को भीड़ द्वारा आग लगा दी गयी थी।

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें