Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

‘न मणिपुर एक है, ना सेफ है’, कांग्रेस का केंद्र सरकार पर अब तक का सबसे बड़ा हमला

मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार पर अब तक का सबसे बड़ा हमला बोला है। कांग्रेस के राष्ट्रीय  अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी के नारे ‘एक हैं तो सेफ हैं’ के बहाने मोदी सरकार पर ही पलटवार किया है। खड़गे ने नया नारा देते हुए कहा कि ‘न मणिपुर एक है, ना सेफ है’। कांग्रेस का आरोप है कि केंद्र सरकार मणिपुर को एक और सेफ रख पाने में विफल रही है।

- Advertisement -

 

कांग्रेस अध्यक्ष ने सोशल मीडिया पर लिखा, ”मणिपुर ना एक है और ना ही सेफ है। आपकी डबल इंजन की सरकार में मणिपुर अकल्पनीय दर्द, बंटवारे और हिंसा से गुजर रहा है। यहां के लोगों का भविष्य तबाह हो गया है। मैं ये पूरी जिम्मेदारी से कह रहा हूं कि ऐसा साफ दिख रहा है कि बीजेपी मणिपुर को जलते रहने देना चाहती है ताकि वह खुद के बंटवारे की राजनीति को कायम रख सके।”

 

 

‘राज्य के लोग मोदी सरकार को माफ नहीं करेंगे’

खड़गे ने दो टूक कहा कि मणिपुर में बीजेपी सरकार पूरी तरह से विफल रही है और लोग अब इसे समझने लगे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अब दिन दूर नहीं जब यहां की जनता जवाब मांगेगी और वो बीजेपी को कभी माफ नहीं करेगी।खड़गे ने आगे लिखा, ‘7 नवंबर से अब तक इस सूबे में 17 लोगों की जान जा चुकी है। हिंसा बढ़ती जा रही है। राज्य के लोग कभी भी आपको न माफ करेंगे और न ही ये भूलेंगे कि आपने उनके साथ क्या किया।’

 

 

मणिपुर में तनाव चरम पर

बता दें कि मणिपुर में एक बार फिर से हिंसा भड़क उठी है। लोग प्रदर्शन पर उतर आए हैं और लगातार विधायकों और मंत्रियों के आवास को निशाना बनाया जा रहा है। जगह-जगह हिंसा और आगजनी की खबरें हैं। कई इलाकों में कर्फ्यू लागू है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबल तैनात हैं लेकिन हालात तनावपूर्ण हैं। गुस्साई भीड़ सीएम आवास को भी घेरने जा रही थी लेकिन पुलिस ने काफी मुश्किल के बाद यहां हालात पर काबू पा लिया।

 

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें