Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

मणिपुर में फिर दिखा ड्रोन, लोगों में दहशत, घरों की लाइटें बंद कीं, अलर्ट पर सेना, चीन की साजिश?

मणिपुर एक बार फिर सुलगने लगा है। हिंसा की घटनाएं एक बार फिर बढ़ने लगी हैं। उग्रवादी एक बार फिर मणिपुर का अमन चैन छीन लेने की साजिश में जुट गए हैं। इसके लिए ड्रोन के जरिए लोगों में डर पैदा करने की कोशिश हो रही है। शुक्रवार रात ड्रोन दिखने के बाद से ही यहां कई इलाकों में लोग दहशत में हैं। लोगों ने घरों की लाइटें बंद कर लीं। उधर, सेना हाई अलर्ट पर है। खूफिया एजेंसियां भी जांच में जुट गई हैं।

- Advertisement -

जानकारी के मुताबिक उग्रवादी अब मणिपुर के कई रिमोट इलाकों में रॉकेट और ड्रोन्स से हमले कर रहे हैं। चुराचांदपुर से सटे बिष्णुपुर जिले में शुक्रवार को 10 घंटे के भीतर दो रॉकेट दागे गए। इसके बाद से ही लोगों में दहशत है। इस बीच बिष्णुपुर और इंफाल ईस्ट जिलों में कई ड्रोन देखने को मिले। ऐसे में लोगों ने अपने-अपने घरों की लाइटें बंद कर दीं। लोग डरे सहमे पुलिस को फोन मिलाते रहे।

ड्रोन दिखने के बाद से मणिपुर के बिष्णुपुर जिले के नारायणसेना, नाम्बोल कामोंग और इंफाल ईस्ट जिले के पुखाओ, दोलाईथाबी, शांतिपुर इलाकों में सेना के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया है। सुरक्षाबल हाई अलर्ट पर हैं। चारों तरफ सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बिष्णुपुर जिले में जवानों की तरफ से लाइटिंग राउंड फायर भी किए गए। हालांकि फायरिंग सुनकर लोग डर गए उन्हें लगा कि उग्रवादी फायर कर रहे हैं और वे घरों में कैद हो गए। बाद में सुरक्षाबलों ने लोगों को जानकारी दी कि वे खुद फायरिंग कर रहे हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें