Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

झांसी मेडिकल कॉलेज में भीषण आग, 10 बच्चे जिंदा जले, 30 बच्चों को खिड़की तोड़कर निकाला गया

यूपी के झांसी से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 मासूमों की मौत हो गई है। एक दर्जन से अधिक बच्चे जीवन और मौत की जंग लड़ रहे हैं। 30 बच्चों को खिड़की तोड़कर बचाया गया है। चारों तरफ चीख पुकार मची हुई है। आईसीयू के बाहर बच्चों को बचाने के लिए भगवान से प्रार्थनाएं की जा रही हैं। इस खबर के सामने आने के बाद पूरा प्रदेश गम में डूब गया है। बच्चों के वार्ड में यह आग कैसे भड़की, फिलहाल प्रशासन इस जांच में जुटा है।

- Advertisement -

 

जानकारी के मुताबिक महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज की नवजात गहन देखभाल इकाई (एनआईसीयू) में शुक्रवार रात करीब 10.45 बजे आग लग गई। प्रशासन ने अंदेशा जताया है  कि यह आग शायद शार्ट सर्किट से लगी है। फिलहाल इस भीषण आग से 10 बच्चों की मौत की सूचना है। 16 से ज्यादा बच्चों गंभीर रूप से झुलस गए हैं जिनका इलाज जारी है।

 

प्रशासन ने बताया कि नवजात वार्ड से करीब 30 बच्चों को खिड़कियों को तोड़कर बचा लिया गया है। घटना के वक्त एनआईसीयू में 50 से ज्यादा बच्चे भर्ती थे। फिलहाल कॉलेज के बाहर सभी वरिष्ठ अधिकारी पहुंच चुके हैं। फायर ब्रिगेड़ की गाड़ियां भी मौके पर मौजूद हैं। आग पर काबू पाया जा चुका है।

 

मौके पर रवाना हुए उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक

इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए झांसी जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का उचित इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर पीड़ित परिवारों को 5-5 लाख रुपये और घायलों के परिजनों को 50-50 हजार रुपये की सहायता दी गई है। वहीं, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक झांसी के लिए रवाना हो चुके हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें