Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Maui Island Fire: हवाई द्वीप के माउई आइलैंड के जंगलों की भीषण आग से पूरा आइलैंड हुआ तबाह !

Maui Island Fire: अमेरिका के हवाई द्वीप में माउ के जंगलों में भीषण आज लगी हुई है। जंगल में लगी आग ने इतना भीषण रूप ले लिया कि आस-पास के मकान और होटल भी इसकी चपेट में आ गये। बताया जा रहा है कि आग से अब तक 270 से अधिक होटल और दूसरे मकान प्रभावित हुए हैं। आग का सबसे ज्यादा असर रिसॉर्ट टाउन लाहैना पर पड़ा है।अब तक इस आज से 53 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा बड़े पैमाने पर संपत्ति का नुकसान भी हुआ है। न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार ये हवाई में अब तक की सबसे बड़ी आपदा है। इस आग की चपेट में आकर लगभग एक हजार बिल्डिंग जल चुकी हैं। कई लोग बेघर हो गए हैं, साथ ही आग में अमेरिका का सबसे बड़ा और 150 साल पुराना बरगद का पेड़ भी जल गया।

- Advertisement -

Maui Island Fire| Maui Island Fire News In Hindi| Current Fire News In Hindi

Maui Island Fire| Maui Island Fire News In Hindi| Current Fire News In Hindi

Maui Island Fire आग से बचने के समुंद्र में लगाई छलांग। 

मंगलवार को तेज़ हवा के चलते हवाई के माउई आइलैंड में ये आग तेजी से फैल गयी। आग इतनी तेज फैली की कई लोग इसकी चपेट में आ गए। कुछ लोगों ने अपनी जान बचाने के लिए समुंद्र में छलांग लगा दी। अब तक आइलैंड से हजारों लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। अभी भी बड़ी संख्या में लोगों बाहर निकलने की कोशिश में एयरपोर्ट पर हैं। इनमें से ज्यादा तर संख्या में टूरिस्ट हैं। आपको बता दें कि हवाई के पश्चिमी तट पर माउई आइलैंड हैं। जो दुनिया के सबसे ख़ूबसूरत आइलैंड में से एक है। इसलिए बड़ी संख्या में लोग यहां पर्यटन के लिए जाते हैं।

Maui Island Fire| Maui Island Fire News In Hindi| Current Fire News In Hindi

आग के लिए चक्रवात डोरा है जिम्मेदार।

गौरतलब है कि हवाई के माउई में स्थित लाहैना, पुलेहू और अपकंट्री में आज उठी। जिसके चलते लोग अपनी जान बचाने के लिए समुंद्र में कूद गए। इतना ही नहीं इस भीषण आग के चलते द्वीप के ऐतिहासिक कस्बों का बड़ा हिस्सा तबाह हो गया है। जंगल में लगी भीषण आग ने लाहैना कस्बे के पर्यटक स्थलों को बड़ा नुकसान पहुंचाया है। अमेरिका के मौसम विभाग के अनुसार, हवाई में जंगल में लगी इस आग के इतना तेजी से फैलने के लिए चक्रवात डोरा भी जिम्मेदार है, जिसकी तेज हवाओं ने आग को काफी तेजी से फैलाया है। बताया जा रहा है कि ये आग 8 अगस्त को जंगलों की झाड़ियों में लगी। जिसके बाद तेज हवाओं के चलते आग समुद्र के तटीय शहर लाहिना तक फैल गई।

Maui Island Fire| Maui Island Fire News In Hindi| Current Fire News In Hindi

मीडिया रिपोर्ट की माने तो आज से बचने के लिए 100 से ज्यादा लोगों की समुंद्र में कूदने की आशंका जताई जा रही है। आग की तेज लपटों और धुएं के कारण बचाव के लिए गए हेलिकॉप्टर पायलेट्स को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इसके बावजूद एक कोस्ट गार्ड वेसल ने 50 से ज्यादा लोगों को रेस्कयू किया है। इसके अलावा माउई द्वीप से हजारों की संख्या में लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। इनमें से कई सैलानी भी हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें