Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

लोकसभा चुनाव को लेकर मायावती ने किया बड़ा ऐलान, विपक्ष की मुश्किलें बढ़ीं !

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj party) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बुधवार को बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर अपने पत्ते खोल दिए हैं। बसपा प्रमुख ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि बसपा लोकसभा चुनाव में किसी भी दल से न तो गठबंधन करेंगी और न ही किसी फ्रंट में शामिल होंगी। मायावती ने यह भी कहा है कि हाल में जिन राज्यों में चुनाव होने हैं उनमे भी बसपा अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी।

- Advertisement -

 

मायावती ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि,  उनकी पार्टी विपक्षी गठबंधन INDIA ‘इंडिया’ (भारतीय राष्ट्रीय विकास समावेशी गठबंधन) में शामिल नहीं होंगी। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले पार्टी की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। हम राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में भी अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे और हरियाणा, पंजाब और अन्य राज्यों में हम राज्य के क्षेत्रीय दलों के साथ चुनाव लड़ सकते हैं।

 

उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि,  कांग्रेस अपने जैसी जातिवादी और पुंजीवादी ताकतों के साथ गठबंधन कर रही है। कांग्रेस को सत्ता से बाहर होने पर दलितों, पिछड़ों और गरीबों का याद आती है। उन्होंने आगे कहा, “ये पार्टियां लोगों के कल्याण के लिए काम नहीं करतीं। दलितों, मुसलमानों और अल्पसंख्यकों के लिए कुछ नहीं किया है।” सभी एक जैसे हैं। जब वे सत्ता में आते हैं तो अपने वादे भूल जाते हैं। उन्होंने जनता से किया एक भी वादा पूरा नहीं किया। चाहे वो कांग्रेस हो या फिर बीजेपी। यही सबसे बड़ी वजह है कि बसपा ने विपक्ष से हाथ नहीं मिलाया है। मायावती ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि,  15 -15 लाख रूपये देने का वायदा क्या हुआ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें