Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

‘श्री रामचरितमानस विवाद’ पर मायावती ने अखिलेश को घेरा, कहा- सपा अपने गिरेबान में झांके !

उत्तर प्रदेश की राजनीति में ‘श्री रामचरितमानस’ की चौपाइयों पर छिड़े विवाद को लेकर अब सियासत भी खूब हो रही है। पहले स्वामी प्रसाद मौर्य को बीजेपी ने घेरा। बाद में अखिलेश ने इसी मामले को लेकर बीजेपी पर हमला बोला और कहा कि हमें बीजेपी वाले शूद्र समझते हैं। अब इस मामले में बसपा सुप्रीमो मायावती की एंट्री हो गई है। मायावती ने अब इस मुद्दे पर सपा को घेरा है। मायावती ने अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें अपने गिरेबान में झांकने की जरूरत है।

- Advertisement -

 

बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए लखनऊ गेस्ट हाउस कांड का भी जिक्र किया। उन्होंने अपने ट्वीट में सपा के साथ अन्य राजनीतिक दलों पर भी पलटवार किया। उन्होंने लिखा, ‘देश में कमजोर व उपेक्षित वर्गों का रामचरितमानस व मनुस्मृति आदि ग्रंथ नहीं, बल्कि भारतीय संविधान है, जिसमें बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर ने इनको शूद्रों की नहीं, बल्कि एससी, एसटी व ओबीसी की संज्ञा दी है। अतः इन्हें शूद्र कहकर सपा इनका अपमान न करें और न ही संविधान की अवहेलना करें।’

मायावती ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, देश के अन्य राज्यों की तरह यूपी में दलितों, आदिवासियों व ओबीसी समाज के शोषण, अन्याय, नाइन्साफी तथा इन वर्गों में जन्मे महान संतों, गुरुओं व महापुरुषों आदि की उपेक्षा एवं तिरस्कार के मामले में कांग्रेस, भाजपा व समाजवादी पार्टी भी कोई किसी से कम नहीं है।

 

उन्होंने आगे लिखा, ‘सपा प्रमुख द्वारा इनकी वकालत करने से पहले उन्हें लखनऊ स्टेट गेस्ट हाउस के दिनांक 2 जून 1995 की घटना को भी याद कर अपने गिरेबान में झांककर जरूर देखना चाहिए।’

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें