Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

अखिलेश के बयान पर मायावती ने कसा तंज, सरकार पर भी बोला हमला…!

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो और उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट के जरिये सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर निशान साधा। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि,  समाजवादी पार्टी के लिए पीडीए का मतलब ‘परिवार दल एलाइंस’ है।

- Advertisement -

वो मुश्किल वक्त में भी सिर्फ तुकबंदी कर रहे हैं। बसपा सुप्रीमो मायावती ने पीडीए (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक) की अपने ही ढंग से परिभाषा की है। उन्होंने सपा पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि सपा द्वारा एनडीए के जवाब में पीडीए का राग अलापा जा रहा है। इन वर्गों के अति कठिन समय में भी केवल तुकबंदी के सिवा और कुछ नहीं है।


मायावती ने कहा कि, इनके पीडीए का वास्तव में अर्थ परिवार दल एलाइंस है जिससे स्वार्थ में यह पार्टी सीमित है। इसलिए इन वर्गों के लोग जरूर सावधान रहें। ज्ञात हो कि बीते दिनों एक निजी चैनल को दिए साक्षात्कार में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा था कि 2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए को पीडीए (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) हराएगा। जिस पर बसपा प्रमुख ने ट्वीट के जरिये टिप्पणी की है। मायावती ने सिर्फ अखिलेश पर ही नही मौजूदा सरकार को भी निशाने पर लिया।

मायावती ने बिजली के मुद्दे पर कहा कि, यूपी में पिछले कई दिनों से जारी गर्मी की आफत में राजधानी समेत प्रदेश में बिजली की जबरदस्त कटौती हो रही है। इससे आम जनमानस त्रस्त है। बलिया में हुए मौत को लेकर बसपा सुप्रीमो ने कहा कि, सूबे में मौत की खबरें अति दुखद हैं। सरकार बिजली व्यवस्था सुधारे और अस्पताल में बिजली कटौती न करे। विदित हो कि, बिजली के मामले को लेकर उत्तरप्रदेश की योगी सरकार विपक्ष के निशाने पर है। बिजली के मौजूदा हालातों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को सुचारू रूप से बिजली आपूर्ति बहाली पर सख्त निर्देश दिए हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें