Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

मेरठ: पनीर रोल की जगह मंदिर के सेवादार को खिला दिया एग रोल, धर्म भ्रष्ट करने का आरोप

यूपी के मेरठ में मंदिर के सेवादार को एग रोल खिला दिया गया है। इसे लेकर हंगामा बरपा है। सेवादार ने आरोप लगाया है कि उसका धर्म भ्रष्ट करने के लिए ऐसा किया गया है। बताया जा रहा है कि सेवादार ने एक शख्स ने पनीर रोल का ऑनलाइन ऑर्डर किया। इसकी जगह उसे एग रोल डिलीवर कर दिया गया। दिल्ली रोड विश्व एनक्लेव के रहने वाले नीतीश ने थाने में शिकायत दी है कि उन्हें एग रोल भेजकर उनका धर्म भ्रष्ट किया गया है। उन्होंने कार्रवाई की मांग की है।

- Advertisement -

नीतीश ने बताया कि वो अपनी ससुराल टीपी नगर आए थे. यहां उन्हें कुछ लोगों ने बताया कि बेगमपुर जीआईसी के सामने बाप ऑफ रोल नाम की दुकान है जिसमें पनीर रोल बहुत अच्छा बनता है। बस फिर क्या था भूख लगी थी तो नीतीश ने पनीर रोल ऑर्डर कर दिया।

 

खाते ही पता चल गया, साजिश हुई है

घर पर रोल आ गया। लेकिन जैसे ही खाने बैठे, उन्हें कुछ अजीब लगा। भूख लगी थी इसलिए वे इसे खाने लगे। लेकिन जैसे ही एक बाइट ली उन्हें पता चल गया कि उनके साथ साजिश हो गई है। उन्होंने पनीर रोल मांगा था लेकिन उन्हें एग रोल भेजा गया है। नीतीश का कहना है कि उन्हें जानबूझकर एग रोल भेजा गया क्योंकि वो मंदिर के सेवादार हैं और दुकानवाला साजिश के तहत उनका धर्म भ्रष्ट करना चाहता था।

 

‘मेरा धर्म भ्रष्ट हो गया, अब मैं क्या करूं’

पहले तो नीतीश ने दुकानदार से शिकायत की लेकिन वो गलती मानने को तैयार नहीं हुआ। इसके बाद उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनका धर्म भ्रष्ट हो गया है और इसलिए वे चाहते हैं कि दुकान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें