Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Meerut Murder Case: जेल में आमने-सामने हुए मुस्कान और साहिल, मुस्कान ने बताई प्रेग्नेंसी की बात

Meerut Murder Case: मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड में रोजाना नए खुलासे सामने आ रहे हैं। जेल में बंद मुख्य आरोपी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल के बीच आज जेल परिसर में दूसरी बार आमना-सामना हुआ। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दोनों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां वे भावुक भी नजर आए। पेशी के दौरान मुस्कान ने साहिल को बताया कि वह गर्भवती है, जिसकी पुष्टि 7 अप्रैल को हुए प्रेग्नेंसी टेस्ट में हुई थी।

- Advertisement -

जेल प्रशासन ने बताया कि गर्भवती होने के चलते मुस्कान को विशेष पौष्टिक आहार और ताकत की दवाइयां दी जा रही हैं। वहीं, साहिल और मुस्कान दोनों ने जेल प्रशासन से गुहार लगाई है कि उन्हें अपना निजी वकील रखने की अनुमति दी जाए, क्योंकि वे सरकारी वकील की कार्यप्रणाली से संतुष्ट नहीं हैं।

मेरठ जेल के अधीक्षक डॉ. वीरेश राज ने बताया कि जेल नियमों के अनुसार गर्भवती महिला कैदी को जरूरी पोषण और दवाइयां मुहैया कराई जा रही हैं। दोनों आरोपियों के व्यवहार पर निगरानी रखी जा रही है।

बता दें कि मुस्कान और साहिल पर आरोप है कि उन्होंने मुस्कान के पति सौरभ की हत्या कर शव के टुकड़े एक नीले ड्रम में भरकर ऊपर से सीमेंट डाल दिया था। यह मामला जब सामने आया, तो पूरे देश में सनसनी फैल गई थी।

अब इस केस में अगली सुनवाई 28 अप्रैल को होनी है, जब तक दोनों आरोपी न्यायिक हिरासत में रहेंगे। अदालत में मुस्कान द्वारा प्रेग्नेंसी की जानकारी देने के बाद केस ने एक नया मोड़ ले लिया है।

यह मामला न सिर्फ रिश्तों के विश्वास को झकझोरने वाला है, बल्कि इसकी क्रूरता ने पूरे समाज को सोचने पर मजबूर कर दिया है।

Also Read: Hathras: दहेज में गाड़ी की मांग पर टूटी शादियां! दो बहनों ने ठुकराया रिश्ता, बिना दुल्हन लौट गई बारात

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें