Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

मेघालय के CM Office पर हमला, पुलिस ने 18 उपद्रवियों को किया गिरफ्तार..!

मेघालय (Meghalaya) से एक बड़ी घटना सामने आई है। दरअसल, मेघालय के मुख्यमंत्री के ऑफिस पर  लोगों की भीड़ ने हमला कर दिया है। इस हादसे में मुख्यमंत्री कोनार्ड संगमा के ऑफिस में काम करने वाले 5 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, मेघालय के पश्चिमी तुरा शहर में मुख्यमंत्री कार्यालय पर हमले के आरोप में पुलिस ने 18 लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है, 18 गिरफ्तार लोगों में दो महिला भाजपा पदाधिकारी भी शामिल हैं। इसके आलावा हमले के लिए उकसाने का आरोप दो TMC नेताओं पर भी लगा है, जिनकी पुलिस द्वारा तलाश जारी है।

- Advertisement -

जानिए क्या है पूरा मामला?

गारो हिल्स में रहने वाले समूह तुरा शहर को राज्य की सर्दियों की राजधानी बनाने की मांग की जा रही थी। इस कारणवश वह भूख हड़ताल पर बैठे हुए थे। इस बीच सोमवार देर शाम उन्होंने CM ऑफिस पर हमला कर दिया। इतना ही नहीं, उपद्रवियों ने मुख्यमंत्री के दफ्तर पर पथराव भी किया है।

बता दें कि, जिस दौरान पथराव किया गया, उस वक्त CM ऑफिस के अंदर मुख्यमंत्री अंदर ही मौजूद थे। सुरक्षाकर्मियों ने सीएम ऑफिस के बाहर बेकाबू हो रही भीड़ को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले भी दागे गए।

सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ मुख्यमंत्री ऑफिस के बाहर इकट्ठा होने लगी। उसके बाद नारेबाजी करनी शुरू कर दी और अपनी मांग उठाई। लेकिन जल्द ही भीड़ ने अपना रुख बदल दिया और फिर ऑफिस के ऊपर पत्थरबाजी करना शुरू कर दिया। ऐसी में ऑफिस की सुरक्षा में बाहर तैनात 5 सुरक्षाकर्मियों को काफी चोटें आईं। उन्हें तुरंत ऑफिस के अंदर लाया गया, ताकि उनका प्राथमिक उपचार किया जा सके।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें